करण जौहर के चक्कर में कंगना ने अक्षय की 'सेल्फी' को लपेटा, बोलीं- माफिया न्यूज भी...
कंगना रनौत ने कहा कि अक्षय कुमार की फिल्म ने सिर्फ 10 लाख रुपये पहले दिन कमाई और करण जौहर को भी लपेटा...
Updated : February 25, 2023 10:22 AM ISTकंगना रनौत ने कहा कि अक्षय कुमार की फिल्म ने सिर्फ 10 लाख रुपये पहले दिन कमाई और करण जौहर को भी लपेटा...
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हुई तो इसका काफी ठंडा रिस्पॉन्स आया। लोगों ने फिल्म पर जमकर रिएक्शन्स दिए। लोगों ने इस फिल्म को धाकड़ से कंपेयर कर दिया क्योंकि कंगना की वो फिल्म भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। साथ ही लोगों ने अक्षय कुमार को कंगना का मेल वर्जन भी कहा। ऐसे में कंगना ने ये न्यूज शेयर की और कहा कि बताओ सेल्फी फ्लॉप हो गई इसमें भी उनकी गलती है।
कंगना ने हालांकि पहले दिन ही सेल्फी की खिंचाई करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि फिल्म 10 लाख रुपये ही मुश्किल से कमाई पाई है। हालांकि पहले दिन का कलेक्शन 1 करोड़ 30 लाख रुपये हुआ है।
लेकिन कंगना फिल्म सेल्फी को इस लिए आड़े हाथों लिया क्योंकि इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर भी हैं और आपको तो पता ही है कि कंगना और करण का 36 का आंकड़ा है। ऐसे में वो उन्हें कैसे छोड़तीं। उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की और फिर लिखा, ''वेब सैकड़ों आर्टिकल से भरा हुआ है जहां सेल्फी को फ्लॉप होने का जिम्मेदार मुझे और अक्षय सर को बताया जा रहा है। करण जौहर का तो कोई नाम ही नहीं ले रहा। माफिया इस तरह से न्यूज मेनीपुलेट करते हैं और परसेप्शन बनवाते हैं तो उन्हें सूट करता है।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी की बात करें तो फिल्म के पास अभी वीकेंड का मौका है लेकिन पहले दिन के कलेक्शन के बाद आगे उम्मीद कम ही लग रही है और इस तरह अक्षय कुमार की शुरुआत इस साल भी फ्लॉप से होने की उम्मीद है।
अक्षय कुमार की कई और फिल्में इस साल रिलीज होने वाली हैं, उम्मीद है कि उनमें से कोई फिल्म हो जाए। फिलहाल तो एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अगली फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की शूटिंग में लग गए हैं।