कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' को नहीं मिली ऑडियंस, बंद करना पड़ा शो
र्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के तूफान के आगे कंगना की फिल्म फीकी लग रही है। यही वजह है कि धाकड़ तीन दिनों में करीब साढ़े तीन करोड़ ही कमाए हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ जगह पर ‘धाकड़’ को जीरो ऑडियंस मिली है जिस वजह से उनके शो को कैंसिल करना पड़ा।
Updated : May 23, 2022 05:12 PM ISTर्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के तूफान के आगे कंगना की फिल्म फीकी लग रही है। यही वजह है कि धाकड़ तीन दिनों में करीब साढ़े तीन करोड़ ही कमाए हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ जगह पर ‘धाकड़’ को जीरो ऑडियंस मिली है जिस वजह से उनके शो को कैंसिल करना पड़ा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' धड़ाम से बॉक्स ऑफिस पर गिर पड़ी है। बड़े बजट के साथ बनी इस फिल्म से मेकर्स बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के तूफान के आगे कंगना की फिल्म फीकी लग रही है। यही वजह है कि धाकड़ तीन दिनों में करीब साढ़े तीन करोड़ ही कमाए हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ जगह पर ‘धाकड़’ को जीरो ऑडियंस मिली है जिस वजह से उनके शो को कैंसिल करना पड़ा।
इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्र के हवाले से लिखा है- ‘धाकड़’ को देखने के लिए दर्शकों में बिल्कुल भी उत्साह नहीं था। ऐसी खबरें थीं कि पहले दिन सिनेमाघरों में मुट्ठी भर दर्शक थे। देश भर में कई शो दर्शकों के नहीं होने के कारण रद्द कर दिए गए। इसके ऊपर, फिल्म के लिए बोलीगई सच्चाई भयानक थी। ‘भूल भुलैया 2’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। नतीजतन, यह कि फिल्म जबदस्त तरीके से आगे बढ़ रही है जबकि धाकड़ को दर्शकों से पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया गया है।‘
पोर्टल ने आगे सूत्र के हवाले से लिखा-‘धाकड़ को सिंगल स्क्रीन में सीमित रिलीज़ मिली थी। शनिवार को, कई सिनेमाघरों ने इसे हटा दिया क्योंकि बड़े सिंगल स्क्रीन थिएटरों के अंदर 10-15 से कम दर्शकों के साथ फिल्म चलाने का कोई मतलब नहीं था। मल्टीप्लेक्स ने भी शो को कुछ हद तक कम कर दिया। रविवार से भारी कमी होगी क्योंकि भूल भुलैया 2 की जबरदस्त डिमांड है। इसलिए, इसके शो को भूल भुलैया 2 के शो से बदल दिया जाएगा।‘
आगे सूत्र ने ये भी बताया कि धाकड़ को लगभग 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज़ मिली थी। रविवार को इसकी स्क्रीन की संख्या लगभग 250-300 स्क्रीन कम हो गई। सोमवार से स्क्रीन की संख्या और कम हो जाएगी। वहीं एक मल्टीप्लेक्स ओनर ने कहा कि उनके यहां शनिवार को सिर्फ दो टिकेट सोल्ड हुई हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धाकड़ धड़ाम से नीचे गिर चुकी है। वहीं कार्तिक की फिल्म कमाल कर रही है।