कंगना ने अपनी शादी को लेकर खुलकर रखी दिल की बात, कहा- हर चीज का एक वक्त होता है
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी शादी को लेकर खुलकर बात करती हुई नजर आई हैं। उन्होंने बताया कि शादी को लेकर उनका क्या विचार है।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTएक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी शादी को लेकर खुलकर बात करती हुई नजर आई हैं। उन्होंने बताया कि शादी को लेकर उनका क्या विचार है।
कंगना रनौत
बॉलीवुड की जब भी टॉप एक्ट्रेसेस की बात की जाती है तो उसमें कंगना रनौत का नाम सबसे पहले आता है। इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड की क्वीन भी बोला जाता है। कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार लेकिन वो अपनी शादी को लेकर बात रखती हुई दिखाई दी है। इसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। क्या आपको पता है कि कंगना पर उनके परिवार की तरफ से दबाव बन रहा है। इस बात का इशारा खुद एक्ट्रेस कंगना रनौत देती हुई दिखाई दी है। एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
फिल्म टीकू वेड्स शेरू के प्रमोशन के वक्त एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुलकर अपनी बात शादी को लेकर रखी। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'हर चीज का एक समय होता है और अगर वह समय मेरी जिंदगी में आना है तो आएगा। मैं शादी करना चाहती हूं और मेरा अपना परिवार है... लेकिन, सही वक्त पर शादी होगी। कंगना ने शादी को लेकर जवाब में कहा कि उन्हें लाइफ पार्टनर की बहुत ज्यादा कमी महसूस नहीं होती। उन्हें 100 में से सिर्फ पांच फीसद ही कमी महसूस होती है। हालांकि, कंगना अपने जीवन साथी को लेकर काफी उत्सुक हैं और एक आम लड़की की तरह उन्हें अपने पार्टनर को लेकर काफी उम्मीदें भी हैं।
एक्ट्रेस कंगना रनौत की बात करें तो वो हमेशा से ही अपने फैंस के बीच एक्टिंग को लेकर भी हिट रहती है। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मेें दी है। इतने बिजी शेड्यूल के होने के बाद भी एक्ट्रेस कंगना अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करती है। एक्ट्रेस कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ महिमा चौधरी, विशक नायर और श्रेयस तलपड़े मेन रोल निभा रहे हैं।