करीना ने बेटे जेह की स्वैग वाली फोटो की शेयर, तो मामी आलिया भट्ट ने कर दिया ये कमेंट
करीना कपूर ने अपने बेटे जेह के साथ कुछ प्यारी सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज पर उन्हें तमाम कमेंट्स आए हैं लेकिन सबकी निगाहें आलिया भट्ट की कमेंट पर टिक गईं।
Updated : October 14, 2022 04:48 PM ISTकरीना कपूर ने अपने बेटे जेह के साथ कुछ प्यारी सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज पर उन्हें तमाम कमेंट्स आए हैं लेकिन सबकी निगाहें आलिया भट्ट की कमेंट पर टिक गईं।
करीना कपूर फिल्मों के अलावा अपने सोशल मीडिया प्रेजेंस की वजह से भी जानी जाती हैं। वो इंस्टाग्राम पर भी अपने फैंस को पूरा एंटरटेन करती हैं। करीना ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार की फोटोज भी शेयर करती हैं। एक्ट्रेस ने अब अपने बेटे जेह के साथ कुछ प्यारी सी फोटोज शेयर की हैं। जेह और करीना दोनों ही काफी स्वैग में नजर आ रहे हैं। करीना और उनके बेटे ने चश्मा लगाया हुआ है। करीना ने एक लाइट ग्रे कलर की जैकेट और एक जींस पहनी है और जेह को डार्क कलर के कपड़े पहनाए हैं। जेह अपनी मां का हाथ पकड़े हुए होटल के रूम से निकलते नजर आ रहे हैं।
करीना ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''अपने बेटे के साथ काम पर जाते हुए। इससे पहले कि हम निकलें एक क्विक पोज। जेह बाबा काम पे चलो।'' वाकई में दोनों मां बेटे बड़े ही कमाल के लग रहे हैं।
इस फोटो के बाद इस पर कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया है। न सिर्फ करीना के फैन बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी कमेंट्स आ रहे हैं। करीना की बहन करिश्मा ने कमेंट में लिखा है,''मेरे प्यारे।'' इसके बाद जेह की मामी आलिया भट्ट का भी कमेंट आया है। उन्होंने कमेंट में लिखा, ''सुपरस्टार्स।'' इसी तरह दोनों की खूब तारीफ हो रही है और कमेंट्स बॉक्स भरता ही जा रहा है।
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।