अपनी एक्स सारा अली खान की दिवाली पार्टी में पहुंचे कार्तिक आर्यन, लोग बोले- 'इनके बीच फिर...'
सारा अली खान की पार्टी में कार्तिक आर्यन के पहुंचने से मचा हड़कंप, इंटरनेट पर फिर लगाए जाने लगे ये कयास
Updated : November 10, 2023 12:40 PM ISTसारा अली खान की पार्टी में कार्तिक आर्यन के पहुंचने से मचा हड़कंप, इंटरनेट पर फिर लगाए जाने लगे ये कयास
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने एक वक्त पर एक दूसरे को काफी डेट किया था। हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई थी। लेकिन करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर सारा ने माना कि इन सब से निकलना उनके लिए मुश्किल था। यानी वो कार्तिक को डेट कर रही थीं। हालांकि दोनों जब से अलग हुए फिर काफी टाइम तक एक दूसरे से नहीं मिले। पर धीरे धीरे दोनों के रिश्तों में सुधार हुआ। तो दोनों कभी उदयपुर में तो कभी अवॉर्ड शो में साथ में स्पॉट हुए। आज की तारीख में दोनों के बीच चीजें नॉर्मल हैं।
दरअसल कार्तिक आर्यन को सारा अली खान की दिवाली पार्टी पर स्पॉट किया गया है। कार्तिक पूरे फेस्टिव मोड में लग रहे थे। उन्होंने पीला कुर्ता और सफेद पजामा पहना था और नीचे कोल्हापुरी चप्पल थी। वीडियो इंटरनेट पर काफी छा गया है क्योंकि सारा और कार्तिक की फिर चर्चा होने लगी है।
सारा और कार्तिक के नाम का अचानक से ही कुछ लोगों ने Saartik नाम बनाना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि दोनों के दोबारा से प्यार के चर्चे शुरू होते नजर आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''इनके बीच फिर कुछ चल रहा है क्या?'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''कहीं दोनों का पैचअप तो नहीं हो गया।'' एक सोशल मीडिया यूजर ने तो कार्तिक के लुक की भी तारीफ की और लिखा, ''इतना हॉट भला कोई होता है क्या?''
एक्टर्स का वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा एक्टर आशिकी 3 और भूल भूलैया 3 फिल्मों में भी नजर आएंगे। वहीं सारा अली खान की बात करें तो एक्ट्रेस स्काई फोर्स, मर्डर मुबारक, ऐ वतन मेरे वतन और मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी।