'चंदू चैंपियन' की रिलीज से पहले इंप्रेस हुए प्रोड्यूसर, कार्तिक आर्यन को दे दी नई एक्शन फिल्म
कार्तिक आर्यन दिखाएंगे ताबड़तोड़ एक्शन, इस बड़े बजट की फिल्म के लिए किए गए साइन
Updated : March 22, 2024 06:20 PM ISTकार्तिक आर्यन दिखाएंगे ताबड़तोड़ एक्शन, इस बड़े बजट की फिल्म के लिए किए गए साइन
कार्तिक आर्यन का बॉलीवु़ड में इन दिनों खूब सिक्का चल रहा है। एक्टर को एक के बाद एक जबरदस्त फिल्में मिल रही हैं। कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे। ये फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज हो रही है। इससे पहले एक्टर के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल चंदू चैंपियन को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के रिलीज से पहले ही वो कार्तिक आर्यन के काम से काफी खुश हैं। उन्होंने एक्टर को एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म ऑफर कर दी है। फिल्म को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट करेंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''चंदू चैंपियन के बाद कार्तिक साजिद नाडियाडवाला के साथ एक और फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं। यह विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर है। फिल्म पिछले कुछ महीनों से राइटिंग फेज में है और डायरेक्टर के लिए ये सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होगा। तैयारी का काम शुरू हो गया है और इसे 2024 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर ले जाने का विचार है।''
फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और ये अगले साल 2025 में रिलीज होगी। सोर्स ने आगे बताया, ''कॉमेडी और ड्रामा के बाद, इसके जरिए कार्तिक एक्शन की दुनिया में कदम रखेंगे। उन्होंने चंदू चैंपियन के लिए एक निश्चित फिटनेस रूटीन पर फोकस किया था और अब अपने करियर को वो एक्शन स्टाइल की ओर भी ले जा रहे हैं।''
कार्तिक आर्यन की आने वालीं फिल्में
कार्तिक आर्यन की बाकी फिल्मों की बात करें तो एक्टर ने हाल ही में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा एक्टर करण जौहर की फिल्म में भी नजर आएंगे। ये दोस्ताना 2 नहीं है लेकिन इस नई फिल्म का नाम अभी नहीं बताया गया है। कार्तिक आर्यन के हाथ में कैप्टन इंडिया नाम की फिल्म भी है। वो आशिकी 3 में नजर आने वाले थे लेकिन टी-सीरीज कंपनी ने ऐसी कोई भी फिल्म बनाने से मना कर दिया।