टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के एक्शन सीन्स देखकर बोले ससुर शाम कौशल, 'तुम पर...'
सलमान खान की फिल्म में कैटरीना कैफ का एक्शन देखकर ये क्या बोल गए ससुर शाम कौशल
Updated : November 17, 2023 08:40 PM ISTसलमान खान की फिल्म में कैटरीना कैफ का एक्शन देखकर ये क्या बोल गए ससुर शाम कौशल
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 183 करोड़ रुपये कमा लिए हैं जबकि वर्ल्डवाइड ये कलेक्शन 300 करोड़ रुपये का है। इतना ही नहीं सलमान खान की ये फिल्म अभी तो बिल्कुल भी रुकने का नाम नहीं लेगी और ताबड़तोड़ कलेक्शन जारी रहने वाला है।
इस तीसरी फ्रेंचाइजी में सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ भी धाकड़ अंदाज में दिखी हैं। उनका टावल एक्शन सीन काफी वायरल भी हुआ है। अब कैटरीना कैफ ने बताया है कि उनका एक्शन सीन देखकर उनके ससुर शाम कौशल का क्या रिएक्शन है जो कि खुद एक एक्शन डायरेक्टर रह चुके हैं।
इंडिया टुडे से बात करते हुए कैटरीना कैफ ने बताया, ''मुझे अपने परिवार से जो प्यार और सपोर्ट मिला है वो बहुत खास है। मेरे ससुर शाम जी, सीनियर एक्शन डायरेक्टर हैं, इसलिए जोया के एक्शन सीन को लेकर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई। उन्होंने कहा, 'तुम पर गर्व महसूस कर रहा हूं। हर कोई कह रहा है कि तुम एक्शन बहुत अच्छा करती हो। ये बात मेरे लिए खास थी। विकी को भी फिल्म पसंद आई और उसने कहा कि फिल्म में जोया के किरदार को अच्छे से पेश किया गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई खास एक्टर था लेकिन जिस तरह से वो किरदार फिल्म में था, वो बहुत दिलचस्प था।''
कब कहां दिखेंगे कैटरीना?
कैटरीना कैफ के पास अपना फिल्मों का एक लाइनअप है लेकिन फिलहाल वो अगले साल फिल्म मैरी क्रिसमस में दिखेंगी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति भी नजर आएंगे और फिल्म को अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। पहले ये फिल्म इसी साल 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 12 जनवरी के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।