किसी का भाई किसी की जान ट्रेलर: सलमान-पूजा के रोमांस के बीच गायब हुई शहनाज गिल, एक्शन का मिला डोज
सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसके जरिए वो लोगों के बीच फुल एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहे हैं।
Updated : April 10, 2023 07:06 PM ISTसलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसके जरिए वो लोगों के बीच फुल एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहे हैं।
![किसी का भाई किसी की जान ट्रेलर: सलमान-पूजा के रोमांस के बीच गायब हुई शहनाज गिल, एक्शन का मिला डोज](https://imagesv2.desimartini.com/images/202304/kiski-bhai-kisi-ki-jaan-trailer-1681133710.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
एक्टर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी जान का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर में सलमान खान बेहद ही धांसू अंदाज में दिखाई दिए है। फिल्म में सलमान के साथ काम करने वाले सितारों की लिस्ट में पूजा हेगड़े के साथ सिद्धार्थ निगम पंजाबी एक्टर जस्सी गिल, पलक तिवारी के अलावा कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर की शुरुआत बेहद ही धमाकेदार तरीके से होती है। एक्टर रेगिस्तान में चलते हुए संस्कृति के श्लोक बोलते हुए नजर आते हैं। इसके बाद फिर एक्शन सीन दिखाए जाते हैं, जिसके पीछे बैकग्राउंड में पूजा हेगड़े की आवाज आती है और वो सलमान से पूछती है कि वैसे आपको नाम क्या है? तो सलमान खान की आवाज आती है कि वैसे तो मेरा कोई नाम नहीं है लेकिन सब मुझे भाईजान कहकर बुलाते हैं। इसके बाद जब भी पूजा हेगड़े की मुलाकात सलमान खान से होती है तो वो भाईजान बोलते-बोलते रूक जाती है।
किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में आगे है बहुत कुछ देखने लायक
सलमान खान औऱ पूजा हेगड़े के बीच में रोमांटिक सीन भी दिखाए जाते हैं। साउथ के एक्टर जगपति बाबू फिल्म में विलेन के तौर पर दिखाई देते हैं। वो मारकाट पर विश्वास रखने वाले शख्स के तौर पर दिखाई देते हैं। वहीं, पूजा हेगड़े के भाई के तौर पर साउथ के एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश दिखाई देते हैं। विलेन जगपति बाबू एक्टर दग्गुबाती के घर और उनके घरवालों पर हमला कर देते हैं और उन्हें बचाने का काम बाद में फिर सलमान खान करते हुए दिखाई देते हैं। इस ट्रेलर में आपको डायलॉग और एक्शन सब एक साथ देखने को मिलेगा। साथ ही कॉमेडी का तड़का भी नजर आएगा। लेकिन एक यहां गौर करने वाली चीज ये है कि शहनाज गिल और पलक तिवारी की झलक ट्रेलर में काफी कम दिखाई गई है।