Lootere: आमिर अली के खतरनाक स्टंट्स को देखकर भाग खड़ा हुआ था स्टंटमैन, आखिर में खुला ये राज [Exclusive]
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज लुटेरे में नजर आ रहे बॉलीवुड स्टार आमिर अली ने खुलासा किया है कि शूटिंग के समय उनका स्टंटमैन फरार हो गया था।
Updated : April 24, 2024 04:01 PM ISTडिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज लुटेरे में नजर आ रहे बॉलीवुड स्टार आमिर अली ने खुलासा किया है कि शूटिंग के समय उनका स्टंटमैन फरार हो गया था।
बॉलीवुड के जानेमाने स्टार आमिर अली बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में आमिर अली की वेब सीरीज लुटेरे रिलीज हुई है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सीरीज लुटेरे में आमिर अली एक अंडर कवर एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस किरदार में जान डालने के लिए आमिर अली ने काफी मेहनत की है। डाइट से लेकर स्टंट तक... हर चीज पर आमिर अली ने काफी ध्यान दिया है। एक समय तो ऐसा भी आया जब आमिर अली के खतरनाक स्टंट को देखकर स्टंटमैन भी भाग गया था। इस बात का खुलासा खुद आमिर अली ने ही किया है।
देसीमार्टिनी से बात करते हुए आमिर अली ने कहा, मुझे कार चेजिंग के एक सीन को शूट करना था। वैसे टीम ने इस सीन के लिए स्टंट मैन बुलाया था। हालांकि मुझे बताया गया कि वो सीन मुझे ही शूट करना होगा। मैं बहुत पतली गली में कार दौड़ा रहा था। इस सीन को शूट करने में मुझे बहुत मजा आया। हालांकि ये एक रिस्की सीक्वेंस था। जल्द ही मुझे पता चला कि मेकर्स ने ये सीन मुझसे ही क्यों शूट करवाया। मुझे पता चला कि शूटिंग से ठीक पहले स्टंटमैन ही भाग गया था। जिसकी वजह से मेकर्स ने स्टंट करने का मौका मुझे दिया।
अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए आमिर अली ने कहा, आपको जानकर हैरानी होगी कि सीरीज लुटेरा में एक आम इंसान दिखने के लिए मैंने काफी मेहनत की है। हंसल मेहता ने मुझे जिम न करने की सलाह दी थी। रोल में फिट दिखने के लिए मैंने डाइटिंग और एक्सरसाइज भी बंद कर दी थी। इतना ही नहीं मैंने अपना वजन भी बढ़ाया है।