पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, एक्शन लेगी महाराष्ट्र सरकार?
पूनम पांडे पर हर तरफ से कस रहा है शिकंजा, जाना पड़ सकता है जेल?
Updated : February 04, 2024 12:37 PM ISTपूनम पांडे पर हर तरफ से कस रहा है शिकंजा, जाना पड़ सकता है जेल?
पूनम पांडे की इस वक्त हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। उनकी मौत की झूठी खबर की वजह से वो काफी ट्रोल हो रही हैं। पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से 2 फरवरी को कहा गया कि वो सर्वाइकल कैंसर के कारण इस दुनिया में नहीं रही हैं और इसके ठीक अगले दिन पूनम पांडे ने सामने आकर बताया कि वो सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता पर काम कर रही हैं और उन्होंने इसलिए ऐसा किया है।
पूनम पांडे को लोगों ने तो ट्रोल किया ही है और अब उनपर कार्रवाई की बात भी सामने आ रही है। एडवोकेट अली कासिफ खान देशमुख ने पुलिस में एक्ट्रेस और मॉडल के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने पुलिस से एक एफआईआर लिखने की बात भी कही है।
भड़के महाराष्ट्र विधानसभा काउंसिल के सदस्य
पूनम पांडे पर महाराष्ट्र विधानसभा काउंसिल के सदस्य सत्यजीत तांबे भी भड़के हैं। उन्होंने पुलिस से पूनम के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के नाम पर जनता और देशवासियों को बरगलाना सही नहीं है। चारू प्रज्ञा नाम की वकील के पोस्ट को सत्यजीत तांबे ने एक्स पर री-पोस्ट कर अपनी बात रखी है और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी पूनम पांडे को लताड़ लगाई थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के खिलाफ उन्होंने भी पुलिस कार्रवाई की मांग की है। हर तरफ से पूनम पांडे पर शिकंजा कसता जा रहा है और उन्हें जेल भेजने की मांग तूल पकड़ने लगी है।
क्यों उठा बवाल?
पूनम पांडे ने अपने पब्लिसिटी स्टंट के चक्कर में खुद ही मरा हुआ घोषित करवा दिया था और सभी ने इसे सच मान लिया था। अब सच सामने आने के बाद पूनम पांडे और उनकी टीम की खूब किरकिरी हो रही है। मुनव्वर फारुकी ने तो कहा है कि पूनम पांडे की पीआर टीम को सर्वाइकल कैंसर नहीं बवासीर है।