मसाबा ने मां नीना गुप्ता को इस तरह किया बर्थडे विश, शेयर की एक्ट्रेस से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें
आज एक्ट्रेस नीना गुप्ता का आज जन्मदिन है। उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इस दौरान अपनी मां की कुछ शानदार तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की है।
Updated : June 04, 2022 03:37 PM ISTआज एक्ट्रेस नीना गुप्ता का आज जन्मदिन है। उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इस दौरान अपनी मां की कुछ शानदार तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की है।
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता का आज जन्मदिन है। इस खास मौके को और भी स्पेशल बनाने का काम उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक थ्रोबैक फोटो अपनी मां की शेयर की है। नीना गुप्ता की जो तस्वीरें मसाबा गुप्ता ने शेयर की है, उसमें वो मदर टैरिसा के साथ नजर आ रही हैं।
नीना को 'सबसे महान' कहते हुए, मसाबा ने कहा, "जन्मदिन मुबारक हो माँ"। तस्वीरों में नीना का यंग लुक नजर आया है। शेयर की गई तस्वीरों में से एक में मदर टेरेसा के साथ बातचीत के दौरान नीना भी नजर आई हैं। वहीं, एक तस्वीर में छोटी मसाबा के साथ नीना की एक पुरानी तस्वीर भी देखने को मिली है। मसाबा गुप्ता द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं। उन तस्वीरों में मसाबा और नीना गुप्ता की बेहद ही प्यारी बॉन्डिंग नजर आई हैं।
नीना गुप्ता से जुड़ी खास बातें
एक्ट्रेस नीना गुप्ता 80 के दशक के फेमस क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रही थीं। वो इस बात को अच्छे से जानती थी कि विवियन कभी भी उनसे शादी नहीं करेंगे और अपने बच्चे को सिर्फ नाम या फिर पहचान देने के लिए वो शादी नहीं करना चाहती थीं। 36 साल की उम्र में बिना शादी के उन्होंने बच्चे को पैदा करने का फैसला लिया। 1989 मंे उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा गुप्ता है। नीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बिना पति और रिश्तेदारों के उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।