मिथुन चक्रवर्ती की तबियत क्या सच में बिगड़ी है? बहू ने कहा- 'वो सिर्फ...'
मिथुन चक्रवर्ती को क्यों जाना पड़ा था अस्पताल जबकि ठीक है तबियत, बहू ने किया ये खुलासा
Updated : February 10, 2024 08:13 PM ISTमिथुन चक्रवर्ती को क्यों जाना पड़ा था अस्पताल जबकि ठीक है तबियत, बहू ने किया ये खुलासा
मिथुन चक्रवर्ती के बारे में शनिवार को एक बुरी खबर सामने आई। बताया गया कि उन्हें सीने में दर्द उठा और उन्हें बेचैनी की भी दिक्कत हुई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इसके बाद उनकी तबतियत की कोई अपडेट सामने नहीं आई। मिथुन को लेकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए। सोशल मीडिया पर उनकी तबियत खराब होने की खबर आग की तरह फैल गई।
ये खबरें फैल ही रही थीं कि इन अफवाहों पर मिथुन चक्रवर्ती की बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने ब्रेक लगा दिया। उनसे पता चला कि एक्टर की तबियत नहीं बिगड़ी थी, वो बस रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। मीडिया से बात करते हुए मदालसा शर्मा ने कहा, ''वो सिर्फ एक रूटीन चेकअप था। कौन ये अफवाहें फैला रहा है?'' हालांकि मिथुन का इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
मिलेगा पद्म भूषण
पिछले दिनों मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण सम्मान देने का फैसला किया गया है। मिथुन को पहली बार कोई पद्म सम्मान दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने काफी खुश जताई थी। मिथुन ने कहा था, ''बहुत खुशी, बहुद आनंद, सब कुछ मिला के एक ऐसी फीलिंग है जो मैं बयां नहीं कर सकता। बहुत तकलीफों के बाद जब इतना बड़ा सम्मान मिलता है तो उसकी फीलिंग ही कुछ और होती है।''
एक्टर ने आगे कहा था, ''सबको थैंक्यू इतना प्यार और सम्मान देने के लिए और मैं इस अवॉर्ड को डेडिकेट कर रहा हूं मेरे सारे फैंस को, इंडिया और वर्ल्ड में जितने भी हैं। जो भी जिन्होंने भी मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है। मेरे शुभचिंतकों को सबको मैं ये अवॉर्ड डेडिकेट करना रहा हूं। थैंक्यू मुझे इतना प्यार करने के लिए और इतनी रिस्पेक्ट के देने के लिए।''
मिथुन की फिल्मों की बात करें तो बॉलीवुड में उन्हें फिल्म द कश्मीर फाइल्स में पिछली बार देखा गया था।