नसीरुद्दीन शाह ने कहा- ‘रिफ्यूजी थे मुग़ल, भारत को बनाना चाहते थे घर’; ट्रोल्स बोले- “ये गुनाह है”!
वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेधड़क बयानों के लिए जाने जाते हैं; और इन बयानों के कारण ट्रोल होने के लिए भी! और वो ये कारनामा फिर से कर बैठे हैं...
Updated : December 30, 2021 06:22 PM ISTवेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेधड़क बयानों के लिए जाने जाते हैं; और इन बयानों के कारण ट्रोल होने के लिए भी! और वो ये कारनामा फिर से कर बैठे हैं...
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर विवाद
बॉलीवुड के वेटरन और टॉप क्लास एक्टर्स में से एक नसीरुद्दीन शाह साहब एक बार फिर से पंगे में आ गए हैं। और इस बार भी कारण उनकी कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि उनका बयान ही है। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत का इतिहास इस साल सोशल मीडिया पर डिबेट के सबसे पॉपुलर चैप्टर्स में से एक रहा है।
अब जब 2021 ख़त्म होने जा रहा है तो नसीरुद्दीन शाह ने इस चैप्टर में एक और पैरा जोड़ दिया है। एक नए इंटरव्यू क्लिप में वो कहते नज़र आ रहे हैं कि मुग़ल ‘रिफ्यूजी’ थे।
Mughals came here to settle. They Contributed to India's Culture, Music and Left lasting Legacies. You can call them refugees: #naseeruddinshah to Karan Thapar #2DaysToBirthMonth #FitBharat pic.twitter.com/vncc9m8qij
— Dr. Priyanshi Mishra #हिंदुत्व_मेरी_पहचान (@Priyanshi135) December 30, 2021
द वायर के एक इंटरव्यू में ‘अ वेडनसडे’ स्टार नसीर साहब, भारतीय संस्कृति, आर्किटेक्चर और बाकी चीज़ों में मुगलों के योगदान गिना रहे थे। और इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुग़ल असल में भारत को अपना घर बनाना चाहते थे। बस उनके इतना कहने की देर थी कि पिछले 2 साल से सुपर-एक्टिव चल रहे ट्रोल्स नौकरी पर लग गए और उन्होंने ट्विटर पर अपना रंगारंग कार्यक्रम शुरू कर दिया।
अब आजकल सोशल मीडिया पर चाहे कुछ हो, लेकिन इस सब में एक डिपार्टमेंट बहुत मज़बूत हो जाता है और वो है मीम्स का। कुछ ट्रोल्स ने नसीर साहब की बात की आलोचना करते हुए कर्रे मीम्स से जवाब दिया। लेकिन वहीं कुछ लोगों को सच में गुस्सा भी आयाऔर उन्होंने सीरियसली, नसीरुद्दीन शाह के बयानों से नाराजगी भी जताई।
Mughals were Refugees..🤣😂🤣😂
— A r J u N 2.0 (@ArJuNrAo2000) December 29, 2021
Meanwhile Experts to #naseeruddinshah pic.twitter.com/uCKRy2zSO6
#naseeruddinshah : Mughals were refugees
— byehoe_baeno (@byehoe_baeno) December 30, 2021
People those who know Mughals were invaders : pic.twitter.com/oJNZR0CW1E
#Mughals #naseeruddinshah
— Divyanshu 3am (@divyanshu3am) December 29, 2021
How Indians used to walk before Mughals came pic.twitter.com/39MGakmU1C
This is how Mughals contributed to Music#naseeruddinshah https://t.co/hjv9cU80NA
— Surya Thakur (@SuryaThakur23) December 29, 2021
If you think Mughals were refugees, and Aryans were invaders,
— Akash Awasthi 🇮🇳 (@akashawasthi009) December 29, 2021
Then your mental treatment is required.#naseeruddinshah pic.twitter.com/CCuSq1VXn7
RT When you see the first Refugee Shri Babar Ji in India as per #naseeruddinshah 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/gkxw1OyqRe
— Superstar Raj 🇮🇳 (@NagpurKaRajini) December 30, 2021
इस वायरल क्लिप में नसीर साहब कह रहे हैं कि मुगलों के किए अत्याचारों को हर समय बिना मतलब हाईलाइट किया जाता है। उन्होंने कहा, हम ये भूल जाते हैं कि मुग़ल वो लोग हैं जिन्होंने इस देश में अपना योगदान दिया। ये वो लोग हैं जो देश में कभी न मिटने वाले स्मारक छोड़ गए, जो डांस, म्यूजिक, पेंटिंग और साहित्य की परम्परा छोड़ गए।
अब ये तो तय है कि उनके बयान जनता में सही नहीं उतरे हैं। हाल ही में नसीर साहब, दिवंगत राजेश खन्ना को ‘ख़राब एक्टर ‘ बताने के लिए एभि विवादों में आ गए थे।