काजोल को लोगों ने क्यों बताया 'बॉलीवुड की अगली जया बच्चन'?
काजोल का एटीट्यूड देखकर भड़के लोग, बोले- बाप रे फालतू का एटीट्यूड!
Updated : October 20, 2023 05:25 PM ISTकाजोल का एटीट्यूड देखकर भड़के लोग, बोले- बाप रे फालतू का एटीट्यूड!
काजोल एक बार से ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस द ट्रायल नाम की वेब सीरीज में नजर आएंगी जो कि 14 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस अपनी इस वेब सीरीज के प्रमोशन में लगातार जुटी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस इस सीरीज के प्रमोशन पर थीं लेकिन उनका एटीट्यूड देखकर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी। उनके कुछ वीडियोज बड़े वायरल हो रहे हैं जिसमें वो मीडियो को ही पोज देने से मना कर रही हैं और खीझ रही हैं। क्योंकि कुछ फोटोग्राफर्स की फोटो रह गई थी।
काजोल को जब दोबारा पोज देने के लिए कहा जाता है तो एक्ट्रेस बोलती हैं, ''इतनी देर से क्या कर रहे थे तुम लोग।'' इसके अलावा एक और वीडियो में जब पैपराजी उनसे बोलते हैं कि डे लाइट में फोटोज दे दीजिए तो एक्ट्रेस कहती हैं कि डे लाइट में कुछ नहीं मिलेगा।
एक्ट्रेस के इस एटीट्यूड को देखकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया और क्लास लगाई। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "जया बच्चन 2.0'' एक दूसरे ने लिखा, ''एटीट्यूड बाप रे फालतू का।" एक और ने लिखा, ''कितना बेकार जेस्चर है, ये पागल हो गई है।'' इसी तरह एक और कमेंट में लिखा गया, ''ये बॉलीवुड की अगली जया बच्चन है। चाय से ज्यादा केतली गर्म।'' दरअसल जया बच्चन को भी पैपराजी से खराब एटीट्यूड के लिए जाना जाता है। उन्होंने एक बार तो पैपराजी को खदेड़ ही दिया था।
इसी तरह एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया है। काजोल की सीरीज की बात करें तो एक्ट्रेस इसमें अपने ही पति का केस लड़ती नजर आएंगी। वो इसमें एक वकील का रोल कर रही हैं। एक्ट्रेस इस सीरीज से पहले नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस धीरे धीरे ओटीटी की दुनिया में छाती जा रही हैं। उन्होंने ओटीटी की दुनिया में नेटफ्लिक्स की फिल्म त्रिभंगा से कदम रखा था।