ऐश्वर्या राय का चेहरा देख हैरान हुए लोग, यूजर्स बोले -चेहरा फूल के बैगन जैसा हो गया है, देखिये
ऐश्वर्या इवेंट में ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं। वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन कुछ यूजर्स ने कमेंट कर बताया कि ऐश का चेहरा पहले से ज्यादा फूला हुआ या चेहरे पर किसी तरह की सुजन नज़र आ रही है।
Updated : September 07, 2022 01:15 PM ISTऐश्वर्या इवेंट में ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं। वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन कुछ यूजर्स ने कमेंट कर बताया कि ऐश का चेहरा पहले से ज्यादा फूला हुआ या चेहरे पर किसी तरह की सुजन नज़र आ रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बीती शाम हैदराबाद में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया था जहां ऐश समेत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स पहुंचे। यहां रजनीकांत भी मौजूद थे। ऐश्वर्या ने पैर छू कर एक्टर का आशीर्वाद लिया। लेकिन सभी की नज़रें ऐश्वर्या के बदले चेहरे पर से नहीं हटी।
ऐश्वर्या इवेंट में ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं। वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन कुछ यूजर्स ने कमेंट कर बताया कि ऐश का चेहरा पहले से ज्यादा फूला हुआ या चेहरे पर किसी तरह की सुजन नज़र आ रही है। ऐश्वर्या की इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने लिखा कि एक्ट्रेस ने बोटॉक्स या फिलर का सहारा लिया है। वहीं कुछ उनकी बढ़ती उम्र को \जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। देखिये, क्या आपको भी एक्ट्रेस के चेहरे पर कोई बदलाव नज़र आ रहा है।
ट्रेलर लॉन्च से एक्ट्रेस की तस्वीर सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा-ऐश्वर्या राय बच्चन का चेहरा फूल के बैगन जैसा हो गया है',एक अन्य ने लिखा -क्या ऐश्वर्या ने ओने चेहरे पर कुछ करवाया है? उन्होंने पहले अपने चेहरे को बड़े मास्क से छुपाये रखा और मीडिया से भाग गई? उनका चेहरा सही नहीं लग रहा है।’ वहीं कुछ ने लिखा है कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।
#AishwaryaRaiBachchan ka face full k baigan jaisa ho gaya hain..
— Pappu K Abba (@Abba_Hujoor) September 6, 2022
😏 pic.twitter.com/5qEveSY09i
Did #AishwaryaRaiBachchan do something to her face ? Why’d she hide earlier with a huge mask and run from media ? Her face doesn’t look right
— Armchair commentator (@PariNeedty) September 6, 2022
He said… #AishwaryaRaiBachchan is having world’s half plastic… it means she is not having real beauty, it’s all created at doctor’s table ( full of plastic surgeries & Botox as well as fillers) etc
— Noresh Gupta (@NoreshGupta) September 6, 2022
Whole world appreciate ur beauty.. what else u need why this stupid decision… gracefully age accept karne main kya jata hai..
— Noresh Gupta (@NoreshGupta) September 6, 2022
Why these Botox, fillers & surgeries etc#AishwaryaRaiBachchan @juniorbachchan @SrBachchan #bollywoodactress @itsSSR #Brahmashtra @emraanhashmi #botox pic.twitter.com/mUUg4g8MVC
बता दें, ऐश्वर्या राय करीब 4 साल बाद स्क्रीन पर दस्तक देने वाली हैं। फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में एक्ट्रेस एक बार फिर नंदिनी बन कर लौट रही हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म फन्नेखां में देखा गया था। इस फिल्म में राजकुमार राय और अनिल कपूर लीड रोल में थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप निकली। अब उन्हें नए किरदार में देखने का इंतजार हो रहा है। ‘पोन्नियिन सेल्वन’ तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में 30 सितम्बर को रिलीज़ की जाएगी।