शिल्पा शेट्टी की इस ड्रेस का खूब उड़ रहा है मजाक, लोगों ने बताया 'नई उर्फी'
उर्फी जावेद जैसी क्यों बन गईं शिल्पा शेट्टी, लोगों ने इस तरह उड़ाया मजाक
Updated : March 19, 2024 03:45 PM ISTउर्फी जावेद जैसी क्यों बन गईं शिल्पा शेट्टी, लोगों ने इस तरह उड़ाया मजाक
शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ टाइम से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हो चुकी हैं। उन्हें पिछली बार सुखी नाम की फिल्म में देखा गया और इसके बाद एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से अपना ओटीटी डेब्यू भी करती नजर आईं। फिलहाल एक्ट्रेस को एक इवेंट में देखा गया है। लेकिन यहां उन्होंने कुछ ऐसी ड्रेस पहनी थी जिससे उनका खूब मजाक बन रहा है और लोग उन्हें नई उर्फी तक कह रहे हैं।
एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की एक लॉन्ग कटाउट ड्रेस पहनी है। उनकी कमर पर ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक लगा हुआ है। कटाउट और इस प्लास्टिक से ये ड्रेस काफी अनोखी हो गई है। शिल्पा के ये अंदाज देखते ही लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई। बस फिर क्या था, उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सिल्पा ने इस ड्रेस के साथ हील्स पहनी हैं और बालों को खुला रखा है। लेकिन फैशन आइकॉन बनने के चक्कर में एक्ट्रेस का तो मजाक ही बन गया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''उर्फी के डिजाइन को कॉपी किया।'' दूसरे ने लिखा, ''ये उर्फी को कंपटीशन देना चाहती है।'' एक और ने लिखा, ''न्यू उर्फी इन टाउन।'' इसी तरह एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, ''कोई सेंस है इस ड्रेस का।''
दमदार था ओटीटी डेब्यू
शिल्पा शेट्टी का ओटीटी डेब्यू अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से हुआ। एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की सीनियर पुलिस ऑफिसर का रोल किया था। उनके भी सीरीज में एक्शन देखने को मिले। वो अपने रोल में फिट बैठती नजर आई थीं। फैंस तो उन्हें और भी एक्शन अवतार में देखना चाहते हैं।
वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपनी पिछली फिल्म सुखी में एक ऐसी महिला का किरदार किया था जो कि सिर्फ घर की चारदीवारों में बंधकर रह गई है। उसका पति भी उसे घर से निकलने की आजादी नहीं देता। लेकिन फिर भी वो अपनी सहेलियों के साथ कॉलेज रीयूनियन के लिए चली जाती है और खुलकर अपनी जिंदगी जीती है।
फिलहाल एक्ट्रेस की आने वाली कोई फिल्म कंफर्म तो नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एक्ट्रेस एक कन्नड़ फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं।