पिता के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई न्यासा देवगन, वीडियो देख लोग बोले- दो अजय देवगन एक साथ
एक्टर अजय देवगन का अपनी बेटी न्यासा देवगन संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
Updated : January 31, 2023 02:55 PM ISTएक्टर अजय देवगन का अपनी बेटी न्यासा देवगन संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
एक्टर अजय देवगन इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म भोला की वजह से फैंस के बीच छाए हुए हैं। वहीं, उनकी बेटी न्यासा देवगन अपने स्टाइल और वीडियोज की वजह से लोगों के बीच हमेशा बनी रहती हैं। हाल ही में ये दोनों पिता और बेटी एयरपोर्ट पर एक-साथ स्पॉट किए गए। ऐसे में अजय देवगन और न्यासा देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग पिता औऱ बेटी की इस जोड़ी को पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल एक वीडियो फेमस फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में अजय देवगन अपनी बेटी न्यादा देवगन के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान जहां अजय देवगन बैल्क कलर की शर्ट के साथ ब्लू कलर की जींस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, न्यासा पिंक कलर के टॉप और ब्लू कलर की जींस को कैरी करे हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में कभी न्यासा अपने पिता के पीछे चलती हुई नजर आती है तो कभी उनके साथ चलते वक्त बात करती दिखाई देती है। आप भी यहां देखिए न्यासा देवगन और अजय देवगन से जुड़ा हुआ वीडियो।
न्यासा देवगन और अजय देवगन के इस वीडियो पर लोग अब कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने तो न्यासा देवगन के हेयरकट पर ही सवाल खड़ा कर दिया। यूजर ने लिखा- ये किस तरह का हेयरकट है? वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पुराना और नया अजय देवगन एक-साथ। तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- अरे बाबा दो-दो अजय देवगन। चौथे यूजर ने भी लिखा- अजय देवगन सेम फ्रेम में। वहीं, अजय देवगन की फिल्म भोला के ब्हाइंड द सीन का एक वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था, जिसमें कैसे फिल्म के अंदर एक्शन सीन फिल्माए गए उसकी झलक देखने को मिली।