रश्मिका मंदाना की डीपफेक वीडियो वाली ऑरिजनल लड़की का आया रिएक्शन, बोली- बहुत दुखी हूं...
डीपफेक वीडियो की ऑरिजनल लड़की जारा पटेल आई सामने, रश्मिका के साथ हुए इस केस पर जताई चिंता
Updated : November 07, 2023 12:12 PM ISTडीपफेक वीडियो की ऑरिजनल लड़की जारा पटेल आई सामने, रश्मिका के साथ हुए इस केस पर जताई चिंता
रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। क्योंकि एक जारा पटेल नाम की लड़की की एक वीडियो पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा है और ये काफी वायरल हो रही है। इस पर रश्मिका तो बहुत चिंतिंत हैं ही। उनके अलावा अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर अपनी चिंता जाहिर की है और लीगल एक्शन की बात भी की।
अब उस लड़की का भी रिएक्शन आया है जिसकी बॉडी का इस्तेमाल हुआ है और उस पर रश्मिका का चेहरा है। ऑरिजनल वीडियो जारा पटेल नाम की लड़की है जिनकी प्रोफाइल देखें तो वो पेशे से इंजीनियर हैं और इंडिया से बाहर ब्रिटेन की रहने वाली हैं। जारा पटेल ने भी अब अपनी राय रखते हुए कहा है कि वो इस मामले से दुखी हैं और डिस्टर्ब्ड भी हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''मुझे ये पता चला है कि किसी ने मेरी बॉडी और एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस का चेहरा लगाकर डीपफेक वीडियो बनाया है। मैं इस डीपफेक वीडियो में बिल्कुल भी शामिल नहीं हूं और जो हो रहा है उससे मैं बहुत डिस्टर्ब्ड और दुखी हूं। मैं महिलाओं और लड़कियों के भविष्य को लेकर चिंचित हूं क्योंकि अब वो अपने आप को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले डरेंगी।''
जारा ने आगे लिखा, ''प्लीज थोड़ा रुकिए और फैक्ट चैक कीजिए जो भी आप इंटरनेट पर देखते हैं। इंटरनेट पर सबकुछ ऑरिजनल नहीं है।''
yes this is a strong case for legal https://t.co/wHJl7PSYPN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2023
रश्मिका मंदाना एक दिन पहले ही इस वीडियो पर अपना डर जता चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब तो वो फिर भी समझदार हैं लेकिन अगर वो अभी कॉलेज या स्कूल में होतीं और तब ये उनके साथ होता तो ये बहुत डरावना होता। उन्होंने अपने दोस्तों और उन लोगों को धन्यवाद दिया जो उनकी डीपफेक वीडियो के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। रश्मिका का ये डीपफेक वीडियो AI की मदद से तैयार किया गया था।