Oscar 2024: जॉन सीना बिना कपड़ों के स्टेज पर पहुंच गए न्यूड, वीडियो देख यूजर्स बोले- ये कैसा अवॉर्ड शो है
ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर जॉन सीना ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Updated : March 11, 2024 04:55 PM ISTऑस्कर अवॉर्ड के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर जॉन सीना ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं।
96वें ऑस्कर अवॉर्ड के फंफ्शन में कई सितारे और फिल्में अपनी किस्मत चमकती हुई दिखाई दी हैं। इस अवॉर्ड फंक्शन में कई सारी चीजें ऐसी हुई जिसकी चर्चा इस वक्त चारों तरफ हो रही है। ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर जॉन सीना ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। जॉन सीना ऑस्कर के मंच पर बिना कपड़ों के ही पहुंच गए। उनका इस तरह से ऑस्कर के स्टेज पर पहुंचना सभी लोगों को चौंकाने के लिए काफी था।
दरअसल ये सब तब हुआ जब जॉन सीन बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड का लिफाफ खोलने के लिए ऑस्कर के स्टेज पर पहुंचे थे। हैरानी वाली बात ये है कि वो अपना प्राइवेट पार्ट लिफाफे से ढ़कते हुए दिखाई दिए। स्टेज पर पहुंचते ही जॉन सीना कहते हैं, 'कॉस्ट्यूम्स बेहद जरूरी चीज होती हैं। इस वक्त शायद सबसे जरूरी चीज। लेकिन मैं लिफाफा नहीं खोल सकता।' जॉन सीना इसके बाद होस्ट जिमी किमेल माइल के बराबर आकर खड़े हो जाते हैं। बाद में फिर जॉन सीना को कपड़े पहनाए जाते हैं। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ वीडियो।
John Cena just walked on stage at the Oscar’s NAKED 😳
— Benny Johnson (@bennyjohnson) March 11, 2024
The degradation of men continues.
Weak men. Hard times. pic.twitter.com/854Qltrt2R
फैंस को पसंद नहीं आया जॉन सीना का अंदाज
जॉन सीना के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ऐसा लग रहा है स्टेज पर दो कठपुतली खड़ी है। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या अवॉर्ड शो में इस तरह की चीजे होती है? शुक्र है मैंने ये चीज नहीं देखी है। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि जॉन सीना ने तो बवाल मचा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जॉन सीना इससे पहले एक्टर शाहरुख खान का गाना गाकर लोगों के बीच चर्चा में आए थे। जॉन सीना के वीडियो पर एक्टर शाहरुख खान ने भी कमेंट किया था।