पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, बोलीं- नहीं छोड़ी नेटफ्लिक्स की सीरीज
बॉलीवुड में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, बताई क्या है सच्चाई
Updated : February 13, 2024 01:45 PM ISTबॉलीवुड में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, बताई क्या है सच्चाई
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबर हाल ही में इंटरनेट पर खूब वायरल हुई है। कहा जाने लगा कि माहिरा अपने बच्चे को इस साल अगस्त या सितंबर में जन्म देंगी। माहिरा शर्मा ने पिछले साल 2023 में बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी की थी और अब दोनों के पैरेंट्स बनने की खबर सामने आई है। लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया।
क्या फैली थी खबर?
रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें लिखा गया था, ''तो, मुझे एक करीबी सोर्स से ये खबर मिली है कि उन्होंने एक बड़ी फिल्म के साथ-साथ नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट को भी छोड़ दिया है क्योंकि वो अगस्त या सितंबर में अपने दूसरे बच्चे की डिलीवरी उम्मीद कर रही हैं। अगर वो जन्म के बाद इसका ऐलान करना चाहें तो जल्द ही ऐलान किया जा सकता है या नहीं भी, लेकिन क्योंकि वो एक बड़ी सेलेब्रिटी है और इसे लंबे समय तक छुपाकर नहीं रख सकतीं, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि वो ऐलान करेंगी।''
क्या बोलीं माहिरा शर्मा?
माहिरा शर्मा ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताते हुए ट्रिब्यून एक्सप्रेस से कहा, ''ये सच नहीं है कि मैं प्रेग्नेंट हूं और मैंने नेटफ्लिक्स सीरीज नहीं छोड़ी है।'' बता दें कि माहिरा खान ने बॉलीवुड में भी काम किया है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में लीड रोल किया था। इसके अलावा वो अपनी पॉपुलर पाकिस्तानी फिल्मों बिन रोये (2015), हो मन जहां (2015), सुपरस्टार (2019) और द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट (2022) के लिए जानी जाती हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की निजी जिंदगी की बात करें तो सलीम से उनकी दूसरी शादी है। दोनों ने पिछले साल काफी ग्रैंड शादी की थी। माहिरा खान का एक बेटा भी है जो कि टीनेज हो चुका है और उसका नाम अजलान है।