पंकज उधास ने शाहरुख खान की इस हरकत से खुश हो कर दिए थे उन्हें 50 रुपये
शाहरुख खान को पंकज उधास से मिले थे 50 रुपये, किंग खान ने कॉन्सर्ट में किया था काम
Updated : February 26, 2024 06:14 PM ISTशाहरुख खान को पंकज उधास से मिले थे 50 रुपये, किंग खान ने कॉन्सर्ट में किया था काम
पंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने 72 साल की उम्र में मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। पंकज अपने पीछे अपनी गजलों और गानों का नायाब खजाना छोड़ गए हैं। उनकी जिंदगी के भी अपने अलग किस्से कहानियां थीं। उनका एक नाम आज के बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ भी जुड़ता है। दोनों का एक खूबसूरत किस्सा है। जहां पंकज उधास ने शाहरुख खान को अपने शुरुआती दिनों में 50 रुपये दिए थे।
दरअसल शाहरुख खान जब अपनी फिल्म रईस की शूटिंग कर रहे थे। जब उन्होंने ये किस्सा सुनाया था। शाहरुख खान ने पंकज के एक कॉनसर्ट में एक अशर यानी संचालक का काम किया था। यहां पंकज उधास ने उन्हें 50 रुपये दिए थे और इन पैसों से शाहरुख खान आगरा की ट्रिप पर गए थे।
शाहरुख खान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा था, ''जब मैं यंगर था तो मैंने कुछ लंबी दूरी की जर्नी की है। मैंने ऐसा किया है, जब मुझे अपनी पहली कमाई पंकज उधास के कॉन्सर्ट से मिली, तो मैं एक अशर (संचालक) था। हमें 50 रुपये मिले, तो हम ताज महल गए, पैसे बचाए।”
पंकज उधास ने ना सिर्फ शाहरुख खान को काम दिया था, बल्कि उनके ही एक गाने 'चुपके चुपके सखियों से' में जॉन अब्राहम पहली बार नजर आए थे। एक्टिंग की दुनिया में सबसे पहले उन्होंने पंकज उधास के गाने से ही कदम रखा था। इससे पहले वो मॉडल हुआ करते थे। शाहरुख खान और जॉन अब्राहम दोनों ही एक साथ फिल्म पठान में एक दूसरे के सामने नजर आ चुके हैं।
बात करें पंकज उधास की तो उन्होंने सिर्फ प्यारी गजलें दी हैं। बल्कि एक्टर ने फिल्मों में भी बहुत ही उम्दा गाने गाए हैं जिन्हें आज भी याद किया जाता है। 'चिट्ठी आई है' के अलावा 'ना कजरे की धार', 'चांदी जैसे रंग है तेरा', 'जिये तो जिये कैसे', 'जमाना खराब है' और तमाम ऐसे गाने हैं जिन्हें आप बस सुनते ही चले जाएंगे।