परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की होने वाली है शादी, घरवाले निकाल रहे हैं वेडिंग डेट?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की डेटिंग की खबरों के बीच, अब शादी की खबर आई सामने, जानिए डिटेल
Updated : March 26, 2023 04:27 PM ISTपरिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की डेटिंग की खबरों के बीच, अब शादी की खबर आई सामने, जानिए डिटेल
इन दिनों परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों को मुंबई में एक नहीं बल्कि दो बार रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया। इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि क्या दोनों रिलेशनशिप मे हैं। राघव चड्ढा जब दिल्ली लौट कर आए तो उनसे इस बारे में सवाल पूछा जाने लगे लेकिन पॉलिटिशियन ने कहा, ''मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए, परिणीति के मत पूछिए।''
लंदन में साथ पढ़े राघव और परिणीति की अभी डेटिंग की ही खबरें चल रही थीं कि अब तो दोनों की शादी की खबर भी सामने आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के परिवार वाले शादी की बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं शादी की डेट भी फिक्स करने पर बात चल रही है लेकिन दोनों ही काफी बिजी हैं। जबकि रिपोर्ट में ही कहा जा रह है कि दोनों जल्द ही रोका जरूर कर सकते हैं। इसकी तारीख का जल्द ही ऐलान हो सकता है। लेकिन इसमें बहुत ही कम लोग होंगे। रोका में सिर्फ दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे।
राघव चड्ढा पंजाब से सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद हैं और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेता हैं। पंजाब में राज्यसभा सांसद बनने से पहले उन्होंने दिल्ली में काफी काम किया था। राघव चड्ढा पूरी तरह से एक्टिव पॉलिटिशियन हैं।
परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म ऊंचाई में नजर आई थीं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, डैनी, अनुपम खेर और बोमन ईरानी जैसे स्टार्स थे लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब परिणीति फिल्म चमकीला में नजर आएंगी। ये एक बायोपिक है जो कि पंजाब के लीजेंड सिंगर अमर सिंह चमकीला पर बनाई जा रही है। जिनकी सिद्धू मूसेवाला की तरफ हत्या कर दी गई थी। फिल्म में एक्ट्रेस चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का कैरेक्टर प्ले करेंगी।