'पठान कभी नहीं तोड़ पाएगी दंगल का रिकॉर्ड', ये बोलकर प्रोड्यूसर ने डिलीट किया ट्वीट
शाहरुख खान की फिल्म पठान की सक्सेस इस प्रोड्यूसर से देखी नहीं जा रही, देखिए ट्वीट कर क्या कहा
Updated : February 09, 2023 04:14 PM ISTशाहरुख खान की फिल्म पठान की सक्सेस इस प्रोड्यूसर से देखी नहीं जा रही, देखिए ट्वीट कर क्या कहा
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने हर तरफ झंडे गाड़ दिए हैं। उनकी फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी कमाई की रफ्तार जारी है। इस दौरान ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर उम्मीद की है कि पठान फिल्म केजीएफ 2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन इस पर प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने अपना एक ट्वीट कर दिया जो उनके लिए भारी पड़ गया। शाहरुख खान के फैंस ने दरअसल उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया तो उन्हें ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
क्या बोले थे रॉनी स्क्रूवाला?
रॉनी स्क्रूवाला अपने बैनर RSVP के तहत चेन्नई एक्सप्रेस, उरी और धमाका जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। उन्होंने तरण आदर्श के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ''सिर्फ फैक्ट बता रहा हूं और क्लियर कर रहा हूं कि 'दंगल' दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और हमेशा रहेगी। सिर्फ चीन में ही इसने 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसलिए बेहतर होगा कि हम रिकॉर्ड एकदम सही और सीधे रखें।'' हालांकि जब फैंस से बवाल करना शुरू किया तो प्रोड्यूसर ने अपने ये ट्वीट डिलीट कर दिया।
अब कई लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर रॉनी ने ऐसा किया क्यों? कुछ लोगों ने कहा कि रॉनी का दंगल से तो कोई कनेक्शन भी नहीं है फिर भी ऐसा क्यों किया। कुछ लोग तो ऐसा भी अनुमान लगा रहे हैं कि शाहरुख खान ने रॉनी की राकेश शर्मा की बायोपिक को मना कर दिया और इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं।
अब वजह जो भी होगा लेकिन शाहरुख खान ने अपनी इस फिल्म से छाप तो छोड़ दी है। अब किंग खान साउथ के डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ नयनतारा होंगी। इसके बाद आप उन्हें राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में देख पाएंगे।