Article 370: यामी गौतम की फिल्म से खुश हुए पीएम मोदी, एक्ट्रेस ने जवाब में कही ये बात
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 की पीएम मोदी ने की तारीफ, गदगद होकर एक्ट्रेस ने दिया ये रिप्लाई
Updated : February 20, 2024 07:23 PM ISTयामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 की पीएम मोदी ने की तारीफ, गदगद होकर एक्ट्रेस ने दिया ये रिप्लाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आर्टिकल 370 नाम की फिल्म लेकर आ रही हैं। फिल्म में एक्ट्रेस एक धाकड़ एजेंट का रोल कर रही हैं। फिल्म में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म की काफी चर्चा हो रही है और अब तो खुद देश के प्रधानमंत्री ने इस फिल्म तारीफ कर दी है और कहा है कि इसके जरिए फिल्म की सही जानकारी मिलेगी।
पीएम मोदी ने दरअसल जम्मू में भाषण दे रहे थे और यहीं पर उन्होंने इस फिल्म की तारीफ की। इस बात से फिल्म की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम काफी खुश हैं और उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया है।
यामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''पीएम नरेंद्र मोदी जी का फिल्म के बारे में बात करना बहुत सम्मान की बात है। मेरी टीम और मैं उम्मीद करते हैं कि सभी आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।''
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ''मैंने सुना है, शायद इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है। मुझे लगता है आपका जय जयकार होने वाला है पूरे देश में। मुझे नहीं पता कि फिल्म कैसी है, मैंने कल ही टीवी पर कहीं सुना कि ऐसी कोई फिल्म आ रही है। अच्छा है लोगों को सही जानकारी मिलने में काम आएगी।''
It is an absolute honour to watch PM @narendramodi Ji talk about #Article370Movie.
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 20, 2024
My team and I really hope that we all exceed your expectations in bringing this incredible story to the screen!
🙏🏻✨🇮🇳@AdityaDharFilms@jiostudios @B62Studios https://t.co/jgoqCPYuJL
फिल्म के बारे में
आर्टिकल 370 के प्रोड्यूसर यामी गौतम के ही पति आदित्य धार हैं जो कि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म को आदित्य जांभाले ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 23 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। इसकी सीधी टक्कर विद्युत जामवाल की फिल्म क्रेक से होगी। इस हफ्ते इन दो फिल्मों का थिएटर पर क्लैश देखने को मिलेगा।