पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 के इस कंटेस्टेंट की चमकाई किस्मत, फिल्म में दिया काम
बिग बॉस ओटीटी 2 की ये कंटेस्टेंट पूजा भट्ट की फिल्म में आएगी नजर, खुद किया खुलासा
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTबिग बॉस ओटीटी 2 की ये कंटेस्टेंट पूजा भट्ट की फिल्म में आएगी नजर, खुद किया खुलासा
90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस पूजा भट्ट् इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं। उन्होंने घर के अंदर कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छे रिश्ते बना लिए थे जैसे बेबिका धुर्वे और जिया शंकर। बिग बॉस से निकलने के बाद भी पूजा भट्ट और बेबिका के रिश्ते बने हुए हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के करीब एक महीने बाद फैंस के लिए काफी एक्साइटेड खबर आई है। पूजा भट्ट ने अपनी एक नई फिल्म का ऐलान किया है।
पूजा भट्ट ने पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ चीजें शेयर की हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस से विक्रम भट्ट के साथ कुछ फोटोज शेयर की और फिर अगली तस्वीर में फिल्म एलर्ट लिखा। जिससे साफ हो गया है कि पूजा भट्ट फिल्म बनाने वाली हैं। इसके कुछ समय बाद बेबिका ने सोशल मीडिया पर विक्रम भट्ट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनकी बातचीत जारी है। इसके साथ ही बेबिका ने एक लंबा सा पोस्ट शेयर किया है और विक्रम सहित पूजा भट्ट को भी टैग किया है। ऐसा बज है कि पूजा भट्ट इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं। अगर ऐसा है तो इसका ये मतलब कि विक्रम भट्ट इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे। पूजा पट्ट् ने बेबिका की इस पोस्ट पर हाथ वाले इमोजी के साथ दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।
वहीं फैंस भी बेबिका को खूब बधाइयां दे रहे हैं। एक ने लिखा, ''मैं इसी का इंतजार कर रहा था।'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''मैं बहुत खुश हूं, इस प्रोजेक्ट का इंतजार नहीं कर पा रहा।''
पूजा भट्ट और बेबिका की बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और ये दिखता भी था। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि आगे चलकर ये दोनों साथ काम करेंगे।