पूजा भट्ट ने पापा महेश भट्ट संग किस पर तोड़ी चुप्पी, शाहरुख खान की इस बात का लिया सहारा
पूजा भट्ट को पापा महेश भट्ट को किस करने पर आज होता है पछतावा? एक्ट्रेस ने दिया ये खरा खरा जवाब
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTपूजा भट्ट को पापा महेश भट्ट को किस करने पर आज होता है पछतावा? एक्ट्रेस ने दिया ये खरा खरा जवाब
पूजा भट्ट 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने पापा महेश भट्ट संग एक मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया था जिसमें दोनों एक दूसरे को होठों पर किस कर रहे हैं। ये फोटोशूट आजतक चर्चा का विषय बना रहता है और दोनों इस पर काफी ट्रोल हुए थे। बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद पूजा भट्ट एक बार फिर से हाईलाइट हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने आरजे सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है जिसमें एक बार फिर से इस किस पर बात की गई है।
सिद्धार्थ ने पूछा कि क्या उन्हें इस किस के लिए पछतावा होता है तो एक्ट्रेस ने साफ मना कर दिया और कहा कि उन्हें बिल्कुल इसका पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि वो इसे बिल्कुल नॉर्मल तरीके से देखती हैं। यहां तक कि उन्होंने शाहरुख खान की एक बात का हवाला भी दिया।
पूजा ने कहा, ''मुझे याद है कि शाहरुख खान ने मुझे कहा था कि जब आपकी बेटियां होंगी, जब आपके बच्चे छोटे होते हैं तो कितनी बार ऐसा होता है कि आपसे कहते हैं कि मम्मी पापा मुझे किस करो। और चीजें बस इसी तरह से होती हैं।'' उन्होंने कहा कि वो अपने पापा के लिए अभी भी वही 10 पाउंड की बच्ची हैं और जिंदगी भर रहेंगी।
एक्ट्रेस ने कहा कि वो बस एक पल था जो कैमरे में कैद किया गया और लोगों को इस पर जो कहना है और जो सोचना है वो सोचते रहें। वो इस पर हार बार रिएक्ट नहीं करेंगी और ना ही डिफेंड करेंगी।
पूजा भट्ट जब बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में थीं, तब वो काफी हाईलाइट हुई थीं। वहीं शो में फैमिली वीक में महेश भट्ट भी घर के अंदर आए थे और अपनी बेटी को काफी प्यार और स्नेह दिया था। उन्होंने मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे को भी साथ बैठाकर बात की थी। हालांकि लोगों ने इल्जाम लगाया था कि उन्होंने जिस तरह से मनीषा को टच किया था, उससे वो अनकंफर्टेबल हो गई थीं।