प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ का ट्रेलर रिलीज़, विदेशी एक्टर्स को दे रही हैं जबरदस्त टक्कर
प्रियंका को जबरदस्त एक्शन करता देख दिल खुश हो जायेगा
Updated : March 06, 2023 09:08 PM ISTप्रियंका को जबरदस्त एक्शन करता देख दिल खुश हो जायेगा
प्रियंका चोपड़ा लंबे समय से हॉलीवुड में जा कर बस गई हैं। लेकिन इतने सालों में अब पहली बार उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं जिसमें वो बतौर लीड काम कर रही हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल खबरों में बनी थी। आज इसका ट्रेलर सामने आ गया है जो शानदार है। एपिक स्पाई-थ्रिलर सीरीज़ सिटाडेल के ट्रेलर में प्रियंका को जबरदस्त परफॉरमेंस देते देखा जा सकता है।
इस शानदार ग्लोबल सीरीज में -6 जबरदस्त एपिसोड हैं, जिनमें से दो एपिसोड का प्रीमियर 28 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा और एक एपिसोड 26 मई से हर हफ्ते प्रीमियर होगा। रुसो ब्रदर्स के AGBO और शो रनर डेविड वेइल इसके प्रोड्यूसर्स हैं। इस सीरीज में प्रियंका शानदार कलाकार स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविले और रिचर्ड मैडेन के साथ नज़र आयेंगी। खास बात ये है कि इस सीरीज को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी देखा जा सकेगा। प्रियंका ने हिंदी के लिए खुद अपनी डबिंग की है।
इस सीरीज़ में रिचर्ड मैडेन ने मेसन केन, प्रियंका चोपड़ा जोनास ने नादिया सिंह, स्टेनली टुकी ने बर्नार्ड ऑरलिक, लेस्ली मैनविल ने डाहलिया आर्चर, ओसि इखिले ने कार्टर स्पेंस, एशले कमिंग्स ने एब्बी कॉनरॉय, रोलैंड मोलर ने एंडर्स सिल्जे और डेविक सिल्जे, काओलिन स्प्रिंगल हेंड्रिक्स ने कॉनरॉय की भूमिका निभाई है।
अमेज़न स्टूडियोज़ और रुसो ब्रदर्स AGBO के सिटाडेल में AGBO के लिए एंथनी रूसो, जो रूसो, माइक लारोका, एंजेला रूसो-ओटस्टॉट, और स्कॉट नेम्स एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं, जिसमें डेविड वील शोरनर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। मिडनाइट रेडियो के लिए जोश एप्पलबॉम, आंद्रे नेमेक, जेफ पिंकनर और स्कॉट रोसेनबर्ग एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स के तौर पर काम कर रहे हैं। न्यूटन थॉमस सिगेल और पैट्रिक मोरन भी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स के रूप में काम कर रहे हैं।-