'पुष्पा द रूल' के टीजर ने रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा, 'वॉन्टेड क्रिमिनल' बनकर अल्लू अर्जुन ने लूटी महफिल
कुछ देर पहले ही मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रूल का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दिया है।
Updated : April 05, 2023 12:06 PM ISTकुछ देर पहले ही मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रूल का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दिया है।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। वहीं श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना आज अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। इन दोनों सितारों ने रश्मिका मंदाना के जन्मदिन को स्पेशल बनाने की तैयारी कर ली है। इसी बीच अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दे दिया है। कुछ देर पहले ही मेकर्स ने अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा द रुल का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दिया है।
फिल्म पुष्पा द रूल में अल्लू अर्जुन की पहली झलक देखते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है। फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि जमाने पर हुकूमत करने से पहले पुष्पा मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल बन चुका है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अल्लू अर्जुन का ये अंदाज देखकर फैंस के बीच खलबली मच गई है। लोगों ने तो अभी से अल्लू अर्जुन की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताना शुरू कर दिया है।
#WhereIsPushpa ?
— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2023
The search ends soon!
- https://t.co/clOLWfGV6L
The HUNT before the RULE 🪓
Reveal on April 7th at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial pic.twitter.com/ayodpfY45a
एक यूजर ने फिल्म पुष्पा द रूल के ट्रेलर पर कमेंट करते हुए लिखा, अब तो मैं जानने के लिए बेताब हो रहा हूं कि पुष्पा आखिर गायब कहां हो गया है। ये सवाल ठीक उस तरह मुझे परेशान कर रहा है जैसे मैं ये जानना चाहता था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा...। एक दूसरे यूजर ने लिखा, टीजर देखकर इतना समझ आ गया है कि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
WHERE IS PUSHPA?
— 𝐁𝐮𝐧𝐧𝐲 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐞 (@DineshDhfAA) April 5, 2023
GETTIGHANE PLAN CHESTUNADU SUKKU MAWA💥🤙⚡🔥❤
Jathini mingabothunam❤🔥⚡🤙💥🥵
HYpe🥵@alluarjun #PushpaTheRule @iamRashmika @MythriOfficial @PushpaMovie #PushpaTheRise #PushpTheRule pic.twitter.com/DFEYuCnsXP
#PushpaTheRule झुकेगा नहीं साला 🤟💪
— Manish Choudhary (@ManishC83323135) April 5, 2023
Where is Pushpa? #PushpaTheRule
— Ayush Singh Chauhan (@iam_ayush1107) April 5, 2023
गौरतलब है कि फिल्म 'पुष्पा द रुल' में अल्लू अर्जुन के साथ एक बार फिर से रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। इससे पहले भी पुष्पा में ये दोनों सितारे अपनी केमिस्ट्री का जादू फैंस पर टला चुके हैं। फिल्म पुष्का की सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक साल से ज्यादा का समय होने के बाद भी इस फिल्म के गाने लोगों की जबान पर चढ़े हुए हैं। वहीं फिल्म 'पुष्पा द रुल' के अनाउंसमेंट ने एक बार फिर से लोगों के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है।