आर माधवन ने इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया की कर दी तारीफ, लोग भी एक्टर की इस बात से हुए सहमत
आर माधवन ने क्यों कि ऑस्ट्रेलियन टीम की तारीफ, कारण जानकर लोगों ने भी दिया एक्टर का साथ
Updated : November 19, 2023 05:03 PM ISTआर माधवन ने क्यों कि ऑस्ट्रेलियन टीम की तारीफ, कारण जानकर लोगों ने भी दिया एक्टर का साथ
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच पूरा देश देख रहा है। खासतौर से कई स्टार्स तो स्टेडियम पहुंचे हैं लेकिन कुछ घर पर ही इसका लुत्फ उठा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लगातार आउट हो रहे इंडियन टीम के बैट्समैन को देखकर लोगों को भी लगा कि टीम का ये सही फैसला था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पूरी ताकत लगाकर फिल्डिंग की।
टीम के एफर्ट को देखते हुए एक्टर आर माधवन ने टीम ऑस्ट्रेलिया की सोशल मीडिया पर तारीफ कर डाली और तो और ये देखकर बाकी लोग भी उनसे सहमत हो गए। क्योंकि वाकई टीम ने बढ़िया फिल्डिंग की। माधवन ने अपने ट्वीट में लिखा, ''ऐसा क्यों लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई 40 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहे हैं। वे हर जगह दिख रहे हैं।''
Why does it feel like the Australians are fielding with 40 players. They seem to be everywhere.
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) November 19, 2023
एक्टर के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''ऐसा लगता है कि ऑडियंस भी आकर फिल्डिंग कर रही है।'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''सच में, वो फ्लिडिंग में अपना बेस्ट दे रहे हैं।'' इसी तरह एक और ने लिखा, ''जाहिर तौर पर फ्लिडिंग टॉप क्लास है लेकिन भारत जल्द ही इससे बाहर निकलेगा।'' एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''साल 2003 में पॉन्टिंग ने अपने बैट में स्प्रिंग का इस्तेमाल किया था और आज ये लोग अपने जूतों में स्प्रिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं लगता है।''
ऑस्ट्रेलिया ने क्यों चुनी गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में गेंदबाजी ही क्यों चुनी है, इसका जवाब पू्र्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''गणित के किसी सवाल के गलत उत्तर 100 हो सकते हैं, 1000 हो सकते हैं, लेकिन सही उत्तर एक होता है। सही उत्तर ये है कि जब भी मौका मिले, आप उसे एडवांटेज में तबदील करे। इस पिच के ऊपर चेजिंग टीम चार में से तीन मैच जीती है। ये देखकर ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग करने का फैसला लिया है।"