अब पता चला रजनीकांत ने क्यों छुए थे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर
रजनीकांत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी आदत है...'
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTरजनीकांत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी आदत है...'
रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। ये फिल्म गदर 2 की तरह लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने इंडिया में 300 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है, वहीं वर्ल्ड वाइड इस फिल्म का आकंड़ा 500 करोड़ रुपये के पार हो चुका है। अपनी फिल्म के सक्सेस के बाद ही रजनीकांत देश में कई जगहों पर घूमने के लिए निकल गए थे। पहले वो हिमालय गए और वहां से आने के बाद एक्टर लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की।
लेकिन इस मुलाकात के बाद एक्टर को ट्रोल भी किया गया क्योंकि जब रजनीकांत योगी आदित्यनाथ से मिले तो उन्होंने उनके पैर छुए। योगी आदित्यनाथ 70 साल के रजनीकांत से उम्र में काफी छोटे हैं। इस बात को लेकर तमिलनाडु सहित तमाम राज्यों में बवाल उठ गया। रजनीकांत का ये व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर रजनीकांत की खूब किरकिरी हुई लेकिन रजनीकांत ने भी इस मसले पर जवाब दिया है।
रजनीकांत ने बताया कि वो किसी भी साधू या सन्यासी के पैर छूते हैं, फिर चाहे वो उम्र में उनसे छोटा ही क्यों ना हो। एक रिपोर्टर के सवाल पर रजनीकांत ने कहा, ''चाहे कोई संन्यासी हो या योगी, मेरी आदत है कि मैं उनके पैरों पर गिर जाता हूं, भले ही वे मुझसे छोटे हों। मैंने यही किया।"
रजनीकांत ने आगे अपनी फिल्म जेलर की सक्सेस के लिए लोगों का आभार जताया और शुक्रिया भी किया। हालांकि जब उनसे साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने राजनीति के सवालों पर जवाब देने से मना कर दिया।
रजनीकांत को बहुत से लोग राजनीति में भी देखना चाहते हैं लेकिन कुछ को वो फिल्मों में ही अच्छे लगते हैं। रजनीकांत आगे और भी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनमें से एक लाल सलाम नाम की फिल्म भी है जिसे उनकी ही बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट करेंगी।