राणा दग्गुबाती ने हनुमान फिल्म के पोस्टर के आगे उतारे जूते, भल्लालदेव की जमकर हो रही तारीफ
हनुमान फिल्म के इवेंट पर राणा दग्गुबाजी की इसलिए जमकर हो रही है तारीफ, लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
Updated : January 16, 2024 05:45 PM ISTहनुमान फिल्म के इवेंट पर राणा दग्गुबाजी की इसलिए जमकर हो रही है तारीफ, लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
हाल ही में फिल्म हनुमान रिलीज हुई है और ये थिएटर्स पर काफी कमाल कर रही है। फिल्म के हाल ही में कुछ इवेंट्स भी हुए हैं जिसमें साउथ स्टार राणा दग्गुबाती भी पहुंचे थे। उनका एक वीडियो इस इवेंट से काफी वारयल हो रहा है। इसमें राणा दग्गुबाती आते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट, डैनिम जैकेट और पैंट पहनी हुई है। राणा दग्गुबाती ने आते हैं और एक साइड में अपने पहले जूते उतारते हैं और फिर पोस्टर के आगे जाकर पोज देते हैं। उनके साथ फिर फिल्म के और भी स्टार्स आते हैं।
बाहुबली में भल्लालदेव का रोल कर चुके राणा की इस व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ''बिल्कुल, मिस्टर सिन्हा और ये कोई छोटी-मोटी बातें नहीं हैं, ये बातें मायने रखती हैं, हमारे घर में हम जूते अंदर नहीं ले जाते।" एक कमेंट में लिखा गया, 'साउथ एक्टर्स जड़ों से जुड़े होते हैं और सम्मान कमाते हैं।' एक एक्स यूजर ने टिप्पणी की, "यही कारण है कि मैं दक्षिण फिल्मों और विशेष रूप से तेलुगु का प्रशंसक बन गया। हमारी जड़ों से अटूट संबंध। वेशभूषा, भोजन, आउटडोर, रीति-रिवाज, संगीत बहुत भारतीय लगते हैं।"
Rana Daggubati removes his shoes before standing beside Hanuman poster
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) January 14, 2024
The sanskar of respecting our deity in every form reflects in his action
Sanatan Sanskar 🔥🔥🙏🏼 pic.twitter.com/PPo4tieNgH
फिल्म हनुमान के बारे में बात करें तो सुपरहीरो साइंस-फिक्शन फिल्म हनुमान इस साल 12 जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेजा सज्जा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय मुख्य भूमिका में हैं। साउथ की ये फिल्म नॉर्थ इंडिया में भी कमाल कर रही है।
राणा दग्गुबाती की बात करें तो एक्टर कई तमिल तेलुगू और मलयालम फिल्मों में नजर आएंगे। एक्टर ने नॉर्थ में फिल्म बाहुबली से खूब सुर्खियों बटोरी थीं। आज भी नॉर्थ में एक्टर को भल्लालदेव कहा जाता है।