रणबीर-आलिया और वरुण-नताशा की शादी के फ़ोटोज़ हैं इतने ज्यादा एक जैसे कि देखकर हैरान हो रहे लोग; आपने ध्यान दिया?
सोशल मीडिया ऐप ‘रेडिट’ के एक यूज़र ने दोनों बॉलीवुड कपल्स की तस्वीरों को आमने-सामने रख दिया है और इन्हें देखकर जनता हैरान है...
Updated : April 23, 2022 10:48 AM ISTसोशल मीडिया ऐप ‘रेडिट’ के एक यूज़र ने दोनों बॉलीवुड कपल्स की तस्वीरों को आमने-सामने रख दिया है और इन्हें देखकर जनता हैरान है...
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने, सालों तक डेटिंग करने के बाद आख़िरकार 14 अप्रैल को शादी कर ली। इनकी शादी जहां फैन्स के लिए सबसे प्यारे मोमेंट्स में से एक रही, वहीं इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत जोर से वायरल हुईं।
लोगों को दूल्हा-दुल्हन बने रणबीर-आलिया पर बहुत प्यार आया और उन्होंने कमेंट्स में जमकर ये प्यार लुटाया भी। मगर अब रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरों में, ‘रेडिट’ के एक यूज़र ने ऐसा कुछ खोज निकाला है जिसे देखकर आप भी आंखें मलने लगेंगे!
इस यूज़र ने एक और पॉपुलर बॉलीवुड कपल वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तस्वीरों को रणबीर-आलिया की वेडिंग फोटोज के साथ लगा दिया। और फिर इसके जो नतीजे आए, वो देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल, दोनों ही कपल्सके शादी के फ़ोटोज़ बहुत ज्यादा एक जैसे हैं। दोनों में इतनी ज्यादा चीज़ें एक जैसी हैं कि कि भी कह देगा ‘ये तो हद है यार’!
वरुण और नताशा ने 24 जनवरी 2021 को अलीबॉग के एक बीच रिसोर्ट में शादी की थी। दोनों कपल्स की शादी की तस्वीरों में बहुत ज्यादा चीज़ें एक जैसी शायद इसलिए भी हैं क्योंकि दोनों ने ही अपनी शादी में पेस्टल शेड्स पहनना चूज़ किया था। इस रेडिट यूज़र ने आलिया-रणबीर और वरुण-नताशा की शादी के फोटोज के 6 कोलाज शेयर करते हुए लिखा, “रणबीर-आलिया और वरुण-नताशा के वेडिंग फोटोज आमने-सामन कितने एक जैसे लगते हैं। कोई नफरत वाली बात नहीं, ये सभी बहुत खुश लग रहे हैं, ये बस मेरी एक ऑब्ज़र्वेशन है।”
जहां दोनों कपल्स ने अपनी शादी में आइवरी कलर के आउटफिट पहने हैं, वहीं शादी का पूरा डेकॉर पेस्टल कलर्स में रखा था। इतना ही नहीं, आलिया और नताशा दोनों ने ही अपनी शादी में ट्रेडिशनल जूड़ा नहीं बनाया था और दोनों के ही बाल उनके माथे पर लगभग एक ही तरह साड़ी के पल्लू से बाहर दिख रहे थे।
कलर्स और स्टाइल तो एक जैसे थे ही, मगर साथ ही दोनों कपल्स का एक दूसरे को देखकर पोज़ करने का तरीका भी बहुत ज्यादा एक जैसा था। रेडिट पर इस पोस्ट को देखकर जनता हैरान हुई जा रही है।
क्या आपने कभी ध्यान दिया था कि ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से एक साथ डेब्यू करने वाले आलिया और वरुण की शादी के फ़ोटोज़ इतने ज्यादा एक जैसे हैं?