घोड़ी चढ़ने के बाद रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम के संग काटा केक, परिवार के साथ मनाया जश्न
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने बीते दिन में शादी कर ली है। अब सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Updated : November 30, 2023 01:49 PM ISTबॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने बीते दिन में शादी कर ली है। अब सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन ही रणदीप हुड्डा अपनी गर्लफ्रेंड लिन लिन लैशराम के साथ शादी रचा ली है। बीते दिन दोपहर में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने मणिपुरी रीति रिवाजों के साथ शादी की। कुछ समय पहले ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। शादी की तस्वीरों में रणदीप हुड्डा सफेद रंग का मणिपुरी आउटफिट पहने दिख रहे हैं। वहीं शादी के दिन लिन लैशराम ने लाल रंग का मणिपुरी ड्रेस पहना था।
वायरल हो रही तस्वीरों में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम अपनी शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। रस्मों के दौरान रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम एक दूसरे को सफेद रंग की फूलों की माला पहनाते दिखे। लोग लगातार रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वैडिंग लुक की तारीफ कर रहे हैं। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इसी बीच रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम का एक और वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम केक कट करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी के बाद का है। शादी की रस्में निभाने के बाद रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने परिवार के साथ जमकर जश्न मनाया। वीडियो में रणदीप हुड्डा देसी लुक में दिख रहे हैं वहीं लिन लैशराम पीले रंग की साड़ी पहने हुए हैं।
मीडिया के सामने रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने पहले तो केक कट किया। उसके बाद रणदीप हुड्डा ने हाथ जोड़कर सभी मेहमानों और मीडिया का अभिवादन किया। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। शादी के बाद रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम काफी खुश लग रहे हैं। बता दें कि शादी से पहले रणदीप हुड्डा काफी नर्वस होता है। जिसके बाद रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।