शादी से पहले ससुरालियों संग पेटपूजा करते दिखे रणदीप हुड्डा, होने वाले जमाई राजा की मणिपुर में ऐसे हो रही है खातिरदारी
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में रणदीप हुड्डा हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंफाल टेंपल के दर्शन करने पहुंचे।
Updated : November 29, 2023 01:59 PM ISTबॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में रणदीप हुड्डा हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंफाल टेंपल के दर्शन करने पहुंचे।
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा आज अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक दिन पहले ही रणदीप हुड्डा,लिन लैशराम के साथ मणिपुर पहुंचे थे। इंफाल में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम का भव्य स्वागत किया गया। इंफाल पहुंचते ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने इबुधौ मार्जिंग शांगलेन मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान लिन, रणदीप हुड्डा को अपने कल्चर और ट्रेडिशन के बारे में बताती दिखीं। इसी बीच रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है।
इन तस्वीरों में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम अपने परिवार के साथ शादी से पहले जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम सबके साथ पोज दे रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में बॉलीवुड का ये सितारे अपनी होने वाली ससुराल के लोगों के साथ डिनर करता नजर आ रहा है। तस्वीरों में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं परिवार के लोगों को भी मणिपुर के खास लिबास में देखा गया।
कुछ समय में ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की इस तस्वीरों ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। लोगों ने तो शादी से पहले ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम को बधाई देनी शुरू कर दी है। इस समय रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की रस्में निभाई जा रही हैं। हालांकि अब तक भी रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने अपनी शादी की रस्मों की झलक फैंस को नहीं दिखाई है।
Here's a glimpse of Randeep Hooda and Lin Laishram from their pre-wedding festivities. 😍😍#randeephooda #Wedding #indianwedding #weddingplanning #weddinginspiration #bollywood pic.twitter.com/l80AGVr7A3
— GOODTIMES (@mygoodtimes) November 29, 2023
शादी के पहले रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया है कि वो अपनी शादी की वजह से काफी नर्वस हैं। नर्वस होने की वजह से रणदीप हुड्डा की रातों की नींद उड़ चुकी हैं। मन को शांत करने के लिए रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम एक साथ मंदिर पहुंचे थे। अब तो बस फैंस को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी का इंतजार है जो कि मणिपुर रीति रिवाजों के साथ होगी। शादी के बाद रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन देंगे।