रणदीप हुड्डा हरियाणा नहीं मणिपुर में इस डेट को करेंगे शादी, रिसेप्शन की जगह भी बताई
रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर किया अपनी शादी का ऐलान, इस दिन मणिपुर में होंगे फेरे
Updated : November 25, 2023 03:56 PM ISTरणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर किया अपनी शादी का ऐलान, इस दिन मणिपुर में होंगे फेरे
रणदीप हुड्डा के बारे में पिछले कुछ दिनों से खबर चल रही थी कि वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी करने वाले हैं। लिन मणिपुर की रहने वाली हैं और एक्टर से 10 साल छोटी हैं। हालांकि अब जाकर खुद रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी की डेट खुद सबको बता दी है। इसके लिए उन्होंने खुद एक पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वो 29 नवंबर को मणिपुर की राजधानी इंफाल में शादी करेंगे।
अपनी पोस्ट में रणदीप ने लिखा, ''महाभारत से सीख लेते हुए, जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी, हम अपने परिवारों और दोस्तों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी और उसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा। जैसा कि हम इस यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं, हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम हमेशा ऋणी और आभारी रहेंगे।''
इस पोस्ट के कैप्शन में रणदीप ने लिखा है, ''हमारे पास एक एक्साइटिंग न्यूज है।'' पोस्ट शेयर होते ही लोग उन्हें शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने ये भी एक्टर से पूछ लिया है कि हरियाणा में क्या एक्टर रिसेप्शन देंगे। क्योंकि इस पोस्ट में तो सिर्फ मुंबई की बात कही गई है और रणदीप हरियाणा के रहने वाले हैं।
रणदीप की फिल्म
फिलहाल तो रणदीप हुड्डा आपको 'स्वतंत्र वीर सावरकर' नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अंकिता लोखंडे, अपिंदरदीप सिंह और अमित सियाल भी अहम रोल मे हैं। खबरें आई थीं कि इस फिल्म के लिए रणदीप ने 26 किलो वजन कम किया था। वैसे वो इससे पहले फिल्म सरबजीत के लिए भी ऐसा कर चुके हैं। अभी इस फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।