रवीना टंडन ने बेटी राशा और बेटे को बताया अपने पुराने रिलेशनशिप का सच, ऐसा था बच्चों का रिएक्शन
रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों को इसके बारे में बताया था....
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTरवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों को इसके बारे में बताया था....
Raveena Tandon
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने स्टाइल के साथ ही अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक सेलिब्रिटी की लाइफ में स्टारडम के साथ ही पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने का काफी प्रेशर होता है। लेकिन एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने पास्ट से मुंह नहीं मोड़ा है। दरअसल, उन्होंने एक्टर अक्षय कुमार के साथ अपने रिलेशनशिप को अपने बच्चों से कभी नहीं छिपाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में अपनी फैमिली से कुछ नहीं छुपाया है।
एक्ट्रेस रवीना की सगाई बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से हुई थी। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की और अब उनके दो बच्चे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में 'लाडला' फिल्म की एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी लाइफ उनके बच्चों के लिए एक ओपन बुक है और उन्होंने अपनी बेटियों से अपने पास्ट के बारे में कुछ भी नहीं छिपाया है।
रवीना ने कहा, 'मेरी जिंदगी उनके लिए एक खुली किताब है। आज नहीं तो कल वे इसके बारे में कहीं पढ़ेंगे और हो सकता है कि वे इससे भी बदतर कुछ पढ़ें क्योंकि आप जानते हैं कि 90 के दशक की प्रेस कैसी थी। उस वक्त येलो जर्नलिज्म अपने चरम पर थी। उनमें कोई निष्ठा, कोई नैतिकता, कोई इंटीग्रिटी नहीं थी।' एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त से ज्यादा आज स्टार्स के पास अपनी बात रखने के ज्यादा माध्यम हैं। उन्होंने आगे कहा, आज आपके पास सोशल मीडिया है जहां आप अपनी बात अपने फैंस के साथ साझा कर सकते हैं। आपके स्टेटमेंट मायने रखते हैं। आज अलग-अलग माध्यम और प्लेटफार्म हैं जहां आप अपने फैंस या अपने दोस्तों से आमने-सामने बात कर सकते हैं और कुछ भी आसानी से शेयर कर सकते हैं।'
उन्होंने कहा कि पहले स्टार्स एडिटर्स की दया पर निर्भर होते थे। 'पहले, हम एडिटर्स की दया पर निर्भर थे। पहले ऐसा था कि एडिटर्स और हीरो-हीरोइन एक-दूसरे को मक्खन लगाते थे फिर एडिटर्स केवल उनके फेवर में अच्छी कहानी लिखते थे। वह बिना सच जाने उनके बारे में बढ़ा-चढ़ाकर लिखते थे। उन्हें अच्छे से पता था कि कैसे किसी को नीचे दिखाया जाए।'
'दूल्हे राजा' फिल्म की एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फीमेल एडिटर्स जो आज दावा करती हैं कि वे काफी लिबरल और हाई सोसाइटी से हैं, उन्होंने भी कभी दूसरों को शर्मिंदा किया है। रवीना ने कहा, मैंने शर्मिंदगी महसूस की। मैं बॉडी शेमिंग की शिकार हुई। सभी को पेट नेम दिए गए थे और जिनकी स्टोरी जितनी ज्यादा खराब होती, वे उनके बारे में उतना ही बुरा लिखते। मुझे भी 'अमेजोनियन' और 'थंडर थाई', 'मिस अर्रोगंट', 'मिस हाई एंड माइटी' जैसे नाम दिए गए।
रवीना के रिलेशनशिप की बात करें तो उन्होंने 1995 में फिल्म 'मोहरा' के को-स्टार अक्षय कुमार को डेट करना शुरू किया था। यहां तक कि उनकी सगाई भी 90 के दशक के आखिर में हुई थी। हालांकि, वे किस वजह से अलग हुए आज तक किसी को मालूम नहीं है। रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय ने फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की को-स्टार ट्विंकल खन्ना को डेट किया। साल 2001 में अक्षय और ट्विंकल ने शादी कर ली और अब दो बच्चों- आरव और नितारा के माता-पिता हैं। रवीना की मुलाकात बिजनेसमैन अनिल थडानी से हुई। राशा के अलावा उनका एक बेटा रणबीरवर्धन थडानी भी है।
दिलचस्प बात यह है कि अक्षय और रवीना पहली बार फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसमें दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राहुल देव और सिंगर ब्रदर दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी हैं।