रुपाली गांगुली ने पहनी अक्षय कुमार की गिफ्ट की हुई साड़ी, बताई कीमत
इसके साथ ही रुपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें थोड़ी खास है क्योंकि एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार द्वारा गिफ्ट की गई साड़ी पहनी थी।
Updated : August 15, 2022 07:08 PM ISTइसके साथ ही रुपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें थोड़ी खास है क्योंकि एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार द्वारा गिफ्ट की गई साड़ी पहनी थी।
रुपाली गांगुली टीवी शो अनुपमा में अपने हक़ की लड़ाई लड़ रही हैं। उनके इस किरदार को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि ये शो टॉप 5 की लिस्ट में हमेशा बना रहता है। इसके साथ ही रुपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें थोड़ी खास है क्योंकि एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार द्वारा गिफ्ट की गई साड़ी पहनी थी।
दरअसल, इस अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को प्रोमोट करने रविवार विद स्टार परिवार नाम के शो पर पहुंचे थे। यहां रुपाली ने बताया कि वो पहले अक्षय को राखी बांधा करती थीं। लेकिन वक़्त के साथ सब छूट गया। अब जब उन्हें मौका मिला टीवी शो पर अक्षय को फिर से राखी बांधने का तो उन्होंने ये मौका जाने नहीं दिया। इसके बदले में उन्हें खिलाड़ी कुमार से खूबसूरत साड़ी भी मिली जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं।
रुपाली ने लिखा-'रक्षाबंधन पर मेरे खूबसूरत परिवार के साथ कुछ अनमोल पल। और मैं इस खूबसूरत साड़ी को बहुत प्यार करती हूं। अक्षय कुमार यह मेरा पसंदीदा रंग भी है। इतना विचारशील होने के लिए धन्यवाद।।।यह बेशकीमती गिफ्ट है। काश मैंने कम से कम जब हम मिले तो कुछ तस्वीरें लेना याद रखा होता।'‘
बता दें, अक्षय कुमार की रक्षा बंधन थिएटर में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अक्षय कुमार की ये साल की तीसरी फिल्म है जिसने निराश किया है। इससे पहले बच्चन पांडे, पृथ्वीराज चौहान बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी। लेकिन इसके बाद भी अक्षय कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। उनके पास राम सेतु, ओह माय गॉड 2,डबल एक्स एल, मिशन सिंड्रेला, कैपसूल गिल, सेल्फी, गोरखा, सुरारि पोटरु बॉलीवुड रिमेक जैसी फिल्में हैं। मतलब अगला साल भी खिलाड़ी कुमार का होने वाला है। तो तैयार हो जाइये।