टाइगर 3 के सेट से लीक हुए वीडियो में ऐसे नजर आए सलमान-शाहरुख खान, फैंस के खड़े हुए रोंगटे
टाइगर 3 के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान दोनों एक साथ नजर आए हैं।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTटाइगर 3 के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान दोनों एक साथ नजर आए हैं।
बॉलीवुड की कई ऐसी आने वाली फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस लिस्ट में जवान और टाइगर 3 का नाम टॉप नंबर्स पर आता है। टाइगर 3 को लेकर फैंस इसीलिए अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। क्योंकि एक बार फिर से वो एक्टर सलमान खान को एक्शन मोड़ में देखेंगे। इस काम में उनका साथ देंगे पठान फिल्म के एक्टर शाहरुख खान। वैसे फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचने के लिए टाइगर 3 के सेट से जुड़ा एक लीक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सलमान और शाहरुख दोनों नजर आए हैं।
एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान का टाइगर 3 से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है उसमें दोनों ही स्टार्स अपनी शूटिंग में बिजी दिखाई दे रहे हैं। सबसे पहले वीडियो में सलमान खान दिखाई देते हैं जिन्होंने ब्राउन टी-शर्ट के साथ जीन्स पहनी होती है। इसके बाद शाहरुख खान अपने पठान वाले लुक में दिखाई देते हैं। वीडियो में दोनों ही स्टार्स को एक-साथ देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। यहां देखिए टाइगर 3 के सेट से शाहरुख खान और सलमान खान की झलक।
टाइगर 3 के सेट से जुड़े वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस जंगल के दो आखिरी टाइगर। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- टाइगर वापस आ गया। वहीं, कुछ युजर्स ने तो ये तक लिखा कि वो फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइगर 3 में एक्टर शाहरुख खान बतौर कैमियो का रोल निभाने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान का सामना विलेन के तौर पर इमरान हाशमी करने वाले हैं। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो वो 10 नवंबर है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा।