सलमान खान ने विल स्मिथ और क्रिस रॉक के थप्पड़ कांड पर कह दी ये बात
सलमान ने अपनी जिंदगी से जुड़े उदाहरण देते हुए कहा-‘मैंने 'दस का दम', 'बिग बॉस' और बाकी शो होस्ट किये हैं, और जब शो में कोई किसी के साथ बदतमीजी करता है, तब ही मुझे गुस्सा आता है।
Updated : March 29, 2022 12:36 PM ISTसलमान ने अपनी जिंदगी से जुड़े उदाहरण देते हुए कहा-‘मैंने 'दस का दम', 'बिग बॉस' और बाकी शो होस्ट किये हैं, और जब शो में कोई किसी के साथ बदतमीजी करता है, तब ही मुझे गुस्सा आता है।
ऑस्कर 2022 कुछ ऐसा हुआ कि सभी बेहद हैरान हो गये। फिल्म 'किंग रिचर्ड' में अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए तारीफें बटोरने वाले विल स्मिथ ने मंच पर जा कर होस्ट कर रहे एक्टर क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। होस्ट करने के दौरान क्रिस ने विल स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो विल स्मिथ को पसंद नहीं आया और उन्होंने ऑस्कर अवार्ड होस्ट कर रहे क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद भी दोनों के बीच बहस देखने को मिलती रही। अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का रिएक्शन सामने आया है।
सोमवार शाम सलमान खान आइफा अवार्ड 2022 की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए थे। इस दौरान दबंग खान से विल स्मिथ और क्रिस रॉक वाली घटना के बारे में जब पूछा गया तो सलमान ने होस्ट को संवेदनशील होने की बात कही। एक्टर कहते हैं-‘एक होस्ट के तौर पर आपको संवेदनशील होना जरूरी है। मजाक हमेशा एक हद तक ही होना चाहिए, एक लाइन से नीचे का मजाक ठीक नहीं है।‘
आगे सलमान ने अपनी जिंदगी से जुड़े उदाहरण देते हुए कहा-‘मैंने 'दस का दम', 'बिग बॉस' और बाकी शो होस्ट किये हैं, और जब शो में कोई किसी के साथ बदतमीजी करता है, तब ही मुझे गुस्सा आता है। बिग बॉस में भी जब कैमरे के पीछे चीजें सीमा से बाहर जाती थीं तो मैं इसलिए रिएक्ट करता था, क्योंकि मुझे करना पड़ता था।‘ आगे एक्टर ने कहा-‘दिन के आखिर में, यह एक टेलीविजन है और यहां सभी चीजें नहीं दिखाई जा सकती हैं। ऐसे में कई बार लोगों को लगता है कि मेरा रिएक्शन बहुत ज्यादा है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता। मेरा रिएक्शन तब ही आता है, जब चीजें हद से बाहर चली जाती हैं। कई बार बोलने के बाद भी जब लोग इसमें सुधार नहीं करते तो मैं वो करता हूं जो मुझे करना चाहिए।‘
बता दें, सलमान खान भी आइफा 2022 को वरुण धवन, मनीष पॉल और अनन्या पांडे के साथ होस्ट करते दिखेंगे। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब सलमान आइफा होस्ट करेंगे। लेकिन बार मज़ा दोगुना होने वाला है। वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो हाल में एक्टर को ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए कैटरीना कैफ के साथ दिल्ली में देखा गया था। अब मुंबई में शूटिंग को पूरा किया जायेगा। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।