सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन-वरुण धवन के साथ की फिल्मों को बताया अपनी गलती
सारा ने लव आज कल में कार्तिक और कूली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ काम किया था...दोनों ही फिल्म फ्लॉप हुई
Updated : March 04, 2023 12:23 PM ISTसारा ने लव आज कल में कार्तिक और कूली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ काम किया था...दोनों ही फिल्म फ्लॉप हुई
सारा अली खान ने पिछले लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं। एक्ट्रेस की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी हैं। ऐसे में अपनी पहचान और स्टारडम बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस अब अलग तरह की फिल्में कर रही हैं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्मों के चयन को अपनी गलती बताया। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों से सीख कर आगे बढ़ रही हैं।
हाल में दिए एक इंटरव्यू में सारा ने 'लव आज कल 2' और 'कुली नंबर 1' की असफलता के बारे में बात की। फिल्म के लिए उन्हें मिले रिव्यू को स्वीकार करते हुए, सारा ने इस बात पर एक साफ रिएक्शन दिया कि क्या गलत हुआ और वह कैसे सीख रही हैं, इसके बाद किस तरह से आगे बढ़ रही हैं। सारा ने कहा, ‘उसने मुझे एहसास दिलाया कि मुझे बस आगे बढ़ते रहना है, जो गलतियां मैंने की हैं उन्हें स्वीकार करना है, उन गलतियों से सीखना है जो मैंने की हैं लेकिन खुद को उन्हें करने की मंजूरी भी देनी है।’
सारा की ये बातें सुनने के बाद कह सकते है कि वाकई इस इंटरव्यू के दौरान सारा ने बहुत अच्छी तरह से खुद को जाहिर और बयां किया हैं जो उनकी पीढ़ी की बाकी दूसरी एक्ट्रेस नहीं कर सकती है। सारा के बात करने का यही तरीका इस बात की तरफ लोगों का ध्यान खींचता कि वह वास्तव में अपनी पीढ़ी की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछले साल 3 फिल्मों को पूरा करने के बाद, सारा 2023 में भी बहुत बिजी दिख रही हैं, जहां वह नेक्स्ट विक्रांत मैसी के साथ 'गैसलाइट' में दिखाई देंगी, वहीं इस साल वो मैडॉक की अगली फिल्म में विक्की कौशल और अनुराग बसु की 'मेट्रो।। इन दिनों' में भी नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही सारा के पास 'ऐ वतन मेरे वतन', 'मर्डर मुबारक' भी हैं।