Selfiee Box Office: सेल्फी की दूसरे दिन हालत हुई खराब, पूरी तरह से पस्त रहा अक्षय-इमरान का जलवा
फिल्म सेल्फी लोगों के बीच कमाल का काम करती हुई नजर नहीं आ रही है। दूसरे दिन फिल्म ने बिल्कुल अच्छी कमाई नहीं की है।
Updated : February 26, 2023 01:37 PM ISTफिल्म सेल्फी लोगों के बीच कमाल का काम करती हुई नजर नहीं आ रही है। दूसरे दिन फिल्म ने बिल्कुल अच्छी कमाई नहीं की है।
एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी फायदा करती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं। दूसरे दिन भी इस फिल्म का हाल बेहाल देखने को मिला है। सिनेमाघरों में इस वक्त पठान और एंट मैन 2 कमाल का काम कर रही है। लेकिन शहजादा और सेल्फी का हाल बिल्कुल बुरा दिखाई दे रहा है।
24 फरवरी को सिनेमाघरों फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी। इस फिल्म से अक्षय कुमार के फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन उन सभी चीजों पर पानी फिर गया। सेल्फी फिल्म लोगों को पसंद नहीं आ रही है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म का हाल बेहाल देखा है। फिल्म ने पहले दिन केवल 2.55 करोड़ की कमाई की। वहीं, शनिवार के दिन फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म ने शनिवार यानि दूसरे दिन केवल 3.30 करोड़ कमाए। ये फिल्म 150 करोड़ के बजट पर बनी थी। लेकिन इसके बावजूद फिल्म इस आकंड़े को छू पाने में बिल्कुल भी सफल नहीं हुई है। लोगों पर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी का जादू नहीं चल पाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म सेल्फी साउथ ही हिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है।
क्या कहती है फिल्म सेल्फी की कहानी?
फिल्म सेल्फी एक सुपरस्टार और फैन की कहानी है, जिसमें एक फैन अपने स्टार से मिलने और सेल्फी लेने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। उसे पता लगता है कि उसके सुपरस्टार के पास लाइसेंस नहीं है तो वो उसी के बहाने अपने स्टार से मिल सकता है। इन्ही सभी चीजों के चलते एक फैन और सुपरस्टार के बीच की गलतफहमी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं। यहीं, चीज लोगों को इस फिल्म के जरिए देखने को मिल रही है। लेकिन लोगों को ये फिल्म लुभाने का काम नहीं कर रही है।