अपनी एक्टिंग करने वालों की शाहरुख खान ने उड़ाई खिल्ली, बोले- ऐसे थोड़ी ना था यार
शाहरुख खान ने डंकी के प्रमोशन के दौरान की मजेदार बात, ये सुनकर आप ही नहीं रोक पाएंगे हंसी
Updated : December 18, 2023 10:26 AM ISTशाहरुख खान ने डंकी के प्रमोशन के दौरान की मजेदार बात, ये सुनकर आप ही नहीं रोक पाएंगे हंसी
शाहरुख खान इन दिनों अपनी साल की तीसरी फिल्म डंकी की प्रमोशन में जुट गए हैं। इसके लिए वो दुबई पहुंचे हैं। वहां उन्होंने लाखों लोगों के सामने जमकर डांस परफोर्म किया है और फैंस से बातचीत की। उन्होंने अपनी फिल्म के प्लॉट के बारे में भी हिंट दिया और खुलकर मस्ती भी की। उन्होंने इस इवेंट में उन लोगों की जमकर खिल्ली उड़ाई जो उनकी नकल करते हैं। खासतौर उन लोगों की जो उनका डायलॉग किकिकि... किरण बोलते हैं। ये उनकी फिल्म डर का पॉपुलर डायलॉग है। इसमें शाहरुख खान नेगेटिव रोल में नजर आए थे।
शाहरुख खान ने पहले उन मिमिक करने वाले लोगों की नकल करके दिखाई जो उनकी नकल करते हैं। उन्होंने कहा, ''ऐसा थोड़े होता है।'' इसके बाद एक्टर ने खुद ही अपनी उस फिल्म का डायलॉग अपने अंदाज में बोलकर दिखाया और जैसे ही उन्होंने ये बोला वहां जोर से शोर मचने लगा। फैंस उनका ये डायलॉग सुनकर जोश में आ गए।
King Khan’s witty reply to everyone who does his mimicry😂🔥@iamsrk#DunkiInDubai #Dunki #DunkiAdvanceBookings #ShahRukhKhan #SRK pic.twitter.com/pZ8eYvluHg
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 17, 2023
शाहरुख खान दुबई में डंकी का प्रमोशन कर रहे हैं। दुबई शाहरुख खान के लिए काफी खास जगह रही है। पिछली बार दुबई में शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था। शाहरुख खान की फिल्मों का क्रेज इंडिया ही नहीं दुनियाभर में होता है, तभी वर्ल्डवाइड कमाई में पठान और जवान दोनों ही फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी।
फिल्म डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम रोल मे हैं। शाहरुख खान की ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग में फिल्म कमाल कर रही है। डंकी ने 4.45 करोड़ रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग में कर डाली है। शाहरुख खान की फिल्म डंकी का क्लैश प्रभास स्टारर फिल्म सालार से होने वाला है। देखना होगा कि इस क्लैश में कौन आगे निकलता है।