शाहरुख खान 'पठान' प्राइम वीडियो पर हुई रिलीज, दर्शकों को देखने को मिले ये अनकट सीन
शाहरुख खान की पठान ओटीटी पर छा गई है और यहां आप देखिए वो सीन्स जो थिएटर्स में नहीं दिखाए गए...
Updated : March 22, 2023 03:06 PM ISTशाहरुख खान की पठान ओटीटी पर छा गई है और यहां आप देखिए वो सीन्स जो थिएटर्स में नहीं दिखाए गए...
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' थिएटर पर जलवा दिखाने के बाद 22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इसके ओटीटी वर्जन को देखकर फैंस और भी खुश हो जाएंगे। दरअसल इसमें उन्हें वो सीन्स देखने को मिल रहे हैं जो थिएटर्स में नहीं दिखाए गए थे। जाहिर है कि फिल्म को थिएटर के हिसाब से कट करके बनाया गया था क्योंकि एक निश्चित समय की फिल्म की अवधि रखनी थी।
दूसरा कुछ लोग ये भी मान रहे हैं कि ओटीटी पर भी लोग इस फिल्म को देखें इसलिए ये स्ट्रेटिजी अपनाई गई थी। अब इसमें से बात कोई भी हो लेकिन लोग तो फिलहाल दोबारा से फिल्म एंजॉय कर रहे हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग ये फिल्म थिएटर पर देखकर आ चुके हैं। अब ओटीटी पर फिल्म देखने के बाद दर्शक फिल्म के एक्सटेंटेड सीन को भी शेयर कर रहे हैं और फिल्म दोबारा देखने की खुशी जता रहे हैं।
Added Scene :#Pathaan - "Teri Hindi bohot achhi hai. Teri Maa Hindustan aayi thi Kya ?" 🔥🔥😂
— @anees ~srkian~ (Fan) (@aneessrkian) March 22, 2023
Damn! This should have been in the film. Would have been Hilarious. 🔥🔥@iamsrk @TheJohnAbraham @deepikapadukone @yrf #PathaanOnPrime #ShahRukhKhan #PathaanOTT pic.twitter.com/lxk0vEqMnJ
Finally the wait is over 🔥🔥
— Arnab SRKIAN Biswas (@ArnabBi77527645) March 22, 2023
Deleted scene..#Pathaan Door Entry scene 🔥🔥 kya bawal scene hai Bhai.. Op background #PathaanOnPrime @iamsrk pic.twitter.com/TowVdezPon
It's Extended Version 🥰🥰🥰#Pathaan on Prime pic.twitter.com/TpMDKKfX17
— Aman (@amanaggar) March 21, 2023
शाहरुख खान की फिल्म ने थिएटर्स पर 530 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई की है और वर्ल्ड वाइड भी इसका कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से ऊपर का गया है। इसने बॉलीवुड में पड़े सूखे को खत्म किया है।
शाहरुख खान को लोग अब उनकी अगली फिल्मों में देखने का इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर तक पूरी होने की उम्मीद है। शाहरुख खान इसमें भी एक्शन अवतार में नजर आएंगे। उनके साथ विजय सेतुपति और नयनतारा लीड रोल मे हैं। इसके अलावा अभी तक की खबरों के मुताबिक फिल्म में संजय दत्त और दीपिका पादुकोण भी अहम कैमियों में नजर आएंगे। फिल्म 2 जून को रिलीज होगी लेकिन अभी इस पर संशय बकरार है।
इसके बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में काम करेंगे। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी।