शाहरुख खान का खुलासा, यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के बीच इस बात को लेकर होती थी जबरदस्त बहस!
डीडीएलजे के समय यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के बीच इस बात को लेकर हो गई थी खटपट
Updated : February 15, 2023 05:25 PM ISTडीडीएलजे के समय यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के बीच इस बात को लेकर हो गई थी खटपट
यश चोपड़ा इंडियन फिल्मों के सबसे दिग्गज नामों में से एक हैं। यश चोपड़ा ने फिल्मों में जो लेगेसी बनाई है तो बहुत बड़ी है। उन्होंने ही शाहरुख खान जैसे एक्टर्स को सबकी आखों का सितारा बना दिया। उनके बाद यश राज फिल्म्स के बैनर को उनके बेटे आदित्य चोपड़ा संभाल रहे हैं। आदित्य ने भी यश राज के नाम को बकरार रखा है। वो अब स्पाई यूनिवर्स के जरिए इसे एक अलग ही मोड़ दे रहे हैं।
लेकिन एक वक्त पर वो अपने पिता के स्टीरियोटाइप्स को तोड़ना चाहते थे जिससे उनमें और उनके पिता के बीच जबरदस्त बहस होती थी। नेटफ्लिक्स की डॉक्यू ड्रामा द रोमांटिक्स में शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा किया है। इस द रोमांटिक्स के लिए बॉलीवुड के 35 सेलेब्स ने इंटरव्यू दिया है।
शाहरुख खान ने यश और आदित्य की खटपट के बारे में बात करते हुए कहा, ''सेट पर डायरेक्टर के रूप में, वो बहुत अलग हैं, यश जी कोई रीटेक नहीं लेते। और ये यशजी और आदि की सेट पर सबसे बड़ी लड़ाई थी। तो वो (यश) उनसे पूछते कि तुम रीटेक क्यों ले रहे हो, वो (आदित्य) कहते कि मैं सेफ्टी ले रहा हूं। और वो (यश) कहते हैं, 'क्या तुम एक फायरमैन हैं' कि तुमको सुरक्षा मिलनी चाहिए।"
इसी तरह यश और आदित्य के बीच टकराव का एक किस्सा करण जौहर ने भी बताया। जब दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में काजोल को कौन सी साड़ी पहनानी है, इस पर टकराव हो गया था। यश चोपड़ा का स्टीरियो टाइप तोड़ने के लिए आदित्य शिफोन की जहग सिल्क साड़ी पहनाना चाहते थे। करण ने बताया, ''मैं बहुत परेशान यश चोपड़ा को देखता रहा, जो कह रहे थे कि उसका कपड़ा उड़ेगा नहीं और उड़ेगा नहीं तो सुंदर नहीं लगेगा। और मैं यश अंकल की तरह था। मैं बहुत कोशिश कर रहा था लेकिन वो मेरी बात नहीं सुन रहा था।”
करण जौहर ने इस फिल्म में असिस्टेंट डायेक्टर का काम किया था और कुछ जगहों पर नजर भी आए थे।