शाहरुख खान स्टारर जवान अस्त्र अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली बनी इकलौती इंडियन फिल्म
हॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस ने कई फिल्मों के नाम की एक लिस्ट जारी की है जिसमें से शाहरुख खान की फिल्म का नाम भी उनमें से एक है।
Updated : December 08, 2023 01:17 PM ISTहॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस ने कई फिल्मों के नाम की एक लिस्ट जारी की है जिसमें से शाहरुख खान की फिल्म का नाम भी उनमें से एक है।
शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है। यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। जिसे हर ओर सराहा जा रहा है। हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हर और इस फिल्म की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं इस फिल्म को अस्त्र अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। दरअसल हॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस ने अस्त्र अवार्ड के लिए कई फिल्मों के नाम के नॉमिनेशन का खुलासा कर दिया है। हॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस ने कई फिल्मों के नाम की एक लिस्ट जारी की है जिसमें से शाहरुख खान की फिल्म का नाम भी उनमें से एक है।
#Jawan from India is nominated as Best International Feature Film in #AstraAwards 😍@iamsrk @RedChilliesEnt @TheHCAAwards
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) December 8, 2023
King #ShahRukhKhan making the nation proud yet again 💯🇮🇳❤️#TheAstras pic.twitter.com/48ELDlch0n
हॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस ने अस्त्र अवार्ड के लिए जिन फिल्मों को नॉमिनेट किया है उन फिल्मों के नाम है:- बार्बी, ओपेनहाइमर, स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स, किलर ऑफ द फ्लावर मून और जॉन विक समेत कई और फिल्में शामिल हैं। जिसमें शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर्स लिस्ट में नॉमिनेट किया गया है। वहीं एनाटॉमी ऑफ ए फॉल (फ्रांस), कंक्रीट यूटोपिया (दक्षिण कोरिया), फॉलन लीव्स (फिनलैंड), परफेक्ट डेज़ (जापान), रेडिकल (मेक्सिको), सोसाइटी ऑफ द स्नो के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। (स्पेन), द टेस्ट ऑफ थिंग्स (फ्रांस), द टीचर्स लाउंज(जर्मनी), और रुचि क्षेत्र (यूनाइटेड किंगडम) को भी बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की लिस्ट में रखा गया है।
🏆 | “Dance The Night” has been nominated for ‘Best Original Song’ at the 2024 @TheHCAAwards!
— Dua Lipa Hungary (@dlipahungary) December 7, 2023
— The ceremony will take place on January 6th pic.twitter.com/xXbpJz66ZJ
वही जब से फैंस को इस बात की सूचना मिली है कि अस्त्र अवार्ड के लिए शाहरुख खान की फिल्म जवान नॉमिनेट हुई है तब से उनके फैंस में खुशी का माहौल है फिल्म की सराहना करते हुए, एक यूजर ने ट्वीट किया कि फिल्म जवान भारत को प्राउड फील कराया है जबकि ट्विटर पर एक अन्य यूजर नाम अपनी पोस्ट में लिखा कि नफरत करने वाले नफरत करते जा रहे हैं लेकिन एटली की जीत पूरे भारत को प्राउड फील करा रही है। शाहरुख की फिल्म जवान हॉलीवुड क्रिएटिव अलायंस अवार्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट होने वाली फिल्मों में से इकलौती फिल्म बनी है।