बेटी सुहाना खान को श्रीदेवी और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस बनाना चाहते हैं शाहरुख खान, बताई वजह
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी सुहाना खान श्रीदेवी और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस बने।
Updated : December 09, 2023 12:45 PM ISTबॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी सुहाना खान श्रीदेवी और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस बने।
Suhana Khan And Shahrukh Khan
'डंकी' स्टार शाहरुख खान दुनिया भर में अपनी धांसू एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं। खैर, उनकी बेटी सुहाना खान अपने सुपरस्टार पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए ग्लैमरस इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई हैं। उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी फिल्म को क्रिटिक की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रियां मिली है। युवा स्टार किड को फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए भी सराहा गया है।
एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपनी बेटी के एक्ट्रेस बनने और उसके लिए एक एक्टिंग बुक लिखने के बारे में बात की थी। वेटरन एक्टर अनुपम खेर संग एक एक चैट शो, 'द अनुपम खेर शो' के दौरान शाहरुख खान ने साझा किया कि उनकी बेटी को एक्टिंग में अपना करियर बनाने की इच्छा है। उन्होंने यहां तक कहा कि अपने जीवन में बड़े होते हुए वह महिलाओं से घिरे रहे और इंडस्ट्री में अपनी को-एक्ट्रेसेस के लिए उनके मन में बहुत रिस्पेक्ट है।
शाहरुख ने कहा कि उन्होंने श्रीदेवी और अनुष्का शर्मा जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा है। उनकी इच्छा है कि उनकी बेटी भी उनकी तरह हीरोइन बने। उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक्टिंग पर एक बुक लिखने की इच्छा भी जताई, जिसका टाइटल 'सुहाना, ऑन एक्टिंग...फ्रॉम पापा है।'उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उनकी बेटी एक्ट्रेस बनना चाहेगी तो उन्हें प्राउड फील होगा। 'द आर्चीज' अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म है।
इस फिल्म में गाने की कोरियोग्राफी गणेश हेगड़े ने की है। गणेश लंबे समय से शाहरुख के भी डांस कोरियोग्राफर रहे हैं। यहां फिल्म में एक स्केटिंग वाला गाना 'ढिशुम ढिशुम' और दूसरा 'वा वा वूम' की कोरियोग्राफी गणेश ने की है। फिल्म की रिलीज़ से दो दिन पहले मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस म्यूजिकल डकॉमेडी ड्रामा फिल्म की लेंथ 2 घंटे 23 मिनट है।