श्वेता तिवारी को मिली रोहित शेट्टी की ये धांसू फिल्म, इंडियन पुलिस फोर्स में भी कर चुकी हैं काम
श्वेता तिवारी पर मेहरबान हुए रोहित शेट्टी, वेब सीरीज के बाद इस जबरदस्त फिल्म में दिया काम
Updated : January 06, 2024 02:19 PM ISTश्वेता तिवारी पर मेहरबान हुए रोहित शेट्टी, वेब सीरीज के बाद इस जबरदस्त फिल्म में दिया काम
श्वेता तिवारी ने टीवी में तो अपना दमदार नाम बनाया है लेकिन अब एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस का क्या करने वाली हैं, इसका खुलासा तो वेब सीरीज रिलीज होने के बाद होगा। इसी बीच श्वेता तिवारी के फैंस के लिए एक और बढ़िया खबर आई है। इंडियन पुलिस फोर्स की प्रेस क्रॉन्फेंस में पता चला है कि श्वेता तिवारी अब रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आएंगी।
श्वेता ने बताया, ''रोहित सर ने मुझसे कहा था कि वो मुझे अगला प्रोजेक्ट तब देंगे जब मैं इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर रोजाना खाना लाऊं। लेकिन उसके बिना ही उन्होंने मुझे उनकी अगली फिल्म दे दी (हंसते हुए)।
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज में काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए श्वेता ने कहा, ''रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है। मैं बहुत चौंक गई थी जब मुझे उनकी टीम से कॉल आया था। जब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं इसका हिस्सा बनना चाहती हूं, मैं बहुत ही खुशी से हां कर दिया था। यहां तक कि जब उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मैं पहले अपने कैरेक्टर के बारे में जानना चाहती हूं, मैंने कहा 'नहीं', ये ठीक है। मैं ये करूंगी।''
श्वेता ने आगे कहा, ''पहली बार मेरी सर के साथ मुलाकात खतरों के खिलाड़ी में हुई थी। मैं उनसे थोड़ा डरती थी और सच बताऊं तो अभी भी ऐसा है। हालांकि उन्होंने सेट पर मुझे बहुत सहज महसूस कराया। जब वो आपसे बात करते हैं तो पता नहीं चलता कि सीरियस हैं या मजाक कर रहे हैं। जब आप लेट आते हैं तो वो कहते हैं, 'तू लेट आई?', तो समझ नहीं आता कि वो सिर्फ पूछ रहे हैं या फटकार लगा रहे हैं। इसके बाद वो टांग खींचना जारी रखते हैं। सेट पर पेंसिल भी गिरती है तो वो कहते हैं कि ये श्वेता लेट आई, इसलिए ऐसा हुआ।''
कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि टीवी एक्टर्स के साथ बॉलीवुड के सेट पर भेदभाव होता है लेकिन श्वेता ने कहा कि रोहित सर के साथ ऐसा कुछ नहीं है। वो सबको बराबर ही रखते हैं।