सिद्धार्थ आनंद ने पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस को दिया मुंहतोड़ जवाब, 'फाइटर' को कहा था एंटी पाकिस्तानी फिल्म
फाइटर के डायरेक्टर से पाकिस्तानी एक्ट्रेस को पंगा लेना पड़ा भारी, सिद्धार्थ आनंद ने ऐसे दिया किलर जवाब
Updated : January 20, 2024 03:38 PM ISTफाइटर के डायरेक्टर से पाकिस्तानी एक्ट्रेस को पंगा लेना पड़ा भारी, सिद्धार्थ आनंद ने ऐसे दिया किलर जवाब
'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके सिद्धार्थ आनंद अब फाइटर नाम की फिल्म लेकर आए हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में विलेन एक पाकिस्तानी आंतकवादी है। फिल्म का ट्रेलर इंडिया में काफी छाया हुआ है लेकिन पाकिस्तान में इसकी बुराई हो रही है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर उनमें से हैं जो फिल्म और फिल्म बनाने वाले की बुराई कर रही हैं।
उन्होंने कहा है, ''ये दुखद है कि आज भी ऐसे लोग हैं, जिन्हें पता है कि सिनेमा में कितनी ताकत है, फिर वो दो देशों के बीच खाई खोदने का काम करते हैं। मैं उन आर्टिस्ट्स के लिए दुखी हूं, जो दोनों देशों के बीच नजदीकियां बढ़ाने का काम करते हैं।''
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया को जवाब दिया है। उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें एक एंटी इंडियन फिल्म के बारे में बताया गया है जिसमें इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान के लिए दुश्मन होती है और इसमें खुद हानिया ने काम किया था। इसमें लिखा है, ''परवाज एक जुनून, एक एंटी इंडियन एयरफोर्स मूवी थी जिसमें खुद हानिया आमिर ने काम किया था। इस फिल्म में भारतीय एयरफोर्स को विलेन के तौर पर पेश किया गया था।''
फाइटर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। ये इस साल की शुरुआत की सबसे बड़ी फिल्म है। फाइटर सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होगी। पिछले साल भी 25 जनवरी को सिद्धार्थ आनंद की पठान रिलीज हुई थी और उसने बंपर कमाई की थी। यही उम्मीद अब फाइटर से भी की जा रही है क्योंकि फिल्म के ट्रेलर से ही इसका बज बन गया है।
ऋतिक ने भी वॉर के बाद अब सीधे सिद्धार्थ आनंद के साथ दोबारा वापसी की है और उनसे भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।