दुबई के इस मेगा इवेंट में जेनिफर लोपेट से टकराए कियारा सिद्धार्थ, मलाइका अरोड़ा ने भी गिराई हुस्न की बिजलियां
हाल ही में बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक इंटरनेशनल इवेंट में देखा गया है।
Updated : February 11, 2024 04:26 PM ISTहाल ही में बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक इंटरनेशनल इवेंट में देखा गया है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के उन कपल्स में से एक हैं जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई है। शादी की सालगिरह जाने के बाद भी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई के एक ग्रैंड होटल की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। यहां पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात कई हॉलीवुड स्टार्स से हुई।
दरअसल, वन एंड ओनली वन जाबील के नए होटल की ओपनिंग में बॉलीवुड हॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे थे। इस दौरान इन सितारों ने रेड कारपेट पर धमाल मचा दिया। रेट कारपेट पर पहुंने वाले सितारों में जेनिफर लोपेज से लेकर गौरी खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वैनेसा हजेंस, नाओमी कैंपबेल, मलायका अरोड़ा, तनाज भाटिया, नंदिता महतानी, डीजे- इदरीस एल्बा, डीजे- मार्क, रॉनसन, राही चड्ढा और ओरी तक का नाम शामिल था।
इन सभी सितारों ने होटल की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगा दिए। इस इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी मैचिंग आउटफिट में नजर आए। कियारा के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं मलाइका अरोड़ा ने शिमिर गाउन पहनकर सबका दिल जीत लिया। हॉलीवुड की जानीमानी सिंगर जेनिफर लोपेज ब्लैक लुक में सब पर काला जादू चलाती नजर आईं।
लोग तो जेनिफर लोपेज की तस्वीरों से नजर ही नहीं हटा पा रहे हैं। जेनिफर लोपेज के ब्लैक लुक पर सिल्वर ग्लव्ज कमाल लग रहे हैं। वहीं गौरी खान ने इंटरनेशनल मीडिया के आगे जमकर पोज दिए। जेनिफर लोपेज की तरह गौरी ने भी ब्लैक स्टाइलिश गाउन पहना था। गौरी खान बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों को दुबई में कड़ी टक्कर दे रही थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुबई के इस मेगा इवेंट में सोशल मीडिया संसेशन ओरी भी पहुंचे थे। कलरफुल ड्रेस में ओरी ने जमकर तस्वीरें क्लिक करवाईं।