सिंगर अंकित तिवारी से मिलने पहुंचे फैन को गार्ड्स ने घसीटा, सिंगर से मिलने पर उनके पैरों में जा गिरा
ये फैंस अपने स्टार के लिए कभी अपनी बॉडी पर उनका नाम और चेहरा गुदवा आते हैं तो कभी कईयों किलोमीटर पैदल चलकर उनके मिलने आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है सिंगर अंकित तिवारी के के फैन का।
Updated : October 18, 2022 08:44 AM ISTये फैंस अपने स्टार के लिए कभी अपनी बॉडी पर उनका नाम और चेहरा गुदवा आते हैं तो कभी कईयों किलोमीटर पैदल चलकर उनके मिलने आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है सिंगर अंकित तिवारी के के फैन का।
आपने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान जैसे सितारों के उनके फैंस की भीड़ घर के बाहर खड़ी देखी होगी। जन्मदिन हो या होली दिवाली, ये फैंस अपने चाहिते सितारे के घर, ऑफिस के बाहर घंटों खड़े रहते हैं उनकी एक झलक के लिए। ये फैंस अपने स्टार के लिए कभी अपनी बॉडी पर उनका नाम और चेहरा गुदवा आते हैं तो कभी कईयों किलोमीटर पैदल चलकर उनके मिलने आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है सिंगर अंकित तिवारी के के फैन का।
अंकित तिवारी कई शानदार गानेगा चुके हैं। उनके लिए यूथ में अलग ही क्रेज़ देखने को मिला है। ऐसे में उनकी गायिकी से एक शख्स इतना प्रभावित दिखा की कई घंटों तक उनकी बिल्डिंग के बाहर खड़ा रहा। सिंगर की एक झलक मिलने पर उनसे मिलने दौड़ा। लेकिन मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड्स ने धक्के देकर भगाना शुरू कर दिया। धक्का दिया गया, खींच कर, घसीट कर उन्हें सोसाइटी के गेट से बाहर करने की कोशिश की गई। लेकिन तभी सिंगर अंकित तिवारी की नज़र पड़ी और गार्ड्स को फैन को छोड़ने का इशारा किया। फैन, अंकित तिवारी को अपने सामने देख कर ऐसे भागा जैसे भगवान मिल गये हों। फैन सीधे सिंगर के पैरों में गिर गया। उसे उठाने के लिए सिंगर भी घुटनों के बल बैठे। उसे उठाया, गले गया और औटोग्राफ दे कर इज्जत से विदा किया। देखिये ये वीडियो-
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ ने फैन की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें अपने आत्म सम्मान को बचाए रखने की बात कही। एक यूजर ने लिखा-‘इसमें कोई शक नहीं कि ये अच्छे सिंगर हैं, लेकिन भगवान नहीं हैं।’ दूसरे ने लिखा-फैन होना बुरा नहीं है, आत्म सम्मान रखो थोड़ा। गार्ड्स तुम्हें बाहर धकेल रहे थे।’ तीसरे ने लिखा-‘ऐसे पैरों में गिर कर इसने अपने माँ बाप के लिए कभी कुछ नहीं किया होगा।’
अंकित तिवारी के शानदार गानों की बात करें तो उन्होंने एक विलेन का गाना 'तेरी गलियां, आशिकी 2 का सुन रहा है न तू जैसे गानों को अपनी आवाज दी है। इसके साथ हाल में उन्हें कानपूर में हुए एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए देखा गया था।